आधी दुनिया/ महिला विमर्शखबरसारराजनीति

मुख्यमंत्री धामी के लिए उपचुनाव – मुकाबिल कांग्रेस जिलाध्यक्ष निर्मला गहतोड़ी !

कांग्रेस ने बीजेपी को रिकार्ड मत से जीतने की चुनौती रखी, पूर्व कांग्रेस विधायक चंपावत हेमेश खर्कवाल हिम्मत हार गए।

मुख्यमंत्री धामी के लिए उपचुनाव – मुकाबिल कांग्रेस जिलाध्यक्ष निर्मला गहतोड़ी !

कांग्रेस ने बीजेपी को रिकार्ड मत से जीतने की चुनौती रखी, पूर्व कांग्रेस विधायक चंपावत हेमेश खर्कवाल हिम्मत हार गए।

उत्तराखंड की पांचवी विधानसभा में बीजेपी के मुख्यत्री चेहरा पुष्कर सिंह धामी चुनाव में पराजित हो गए।

बीजेपी हाई कमान के चेहते पुष्कर सिंह धामी निर्विरोध विधानसभा में नेता सदन चुने गए तो छह माह के भीतर चुनाव जीतकर सदन का सदस्य होना कानूनी अनिवार्यता बन गई।

SMT & SH PUSHKAR DHAMI WITH PM NARENDRA MODI

बीजेपी ने बड़े दावे किए कि कांग्रेस विधायक को तोड़कर उपचुनाव लड़ा जायेगा। अब 11 मई तक नामांकन होने हैं। 12 मई को नामांकन जाँच और 16 मई तक नाम वापस लिए जा सकते हैं।

पोलिंग 31 मई को और परिणाम 3 जून को घोषित होना है।

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के खासमखास हरीश धामी धारचूला सीट छोड़ने को तत्पर भी दिखे लेकिन बाद में बीजेपी के चंपावत विधायक कैलाश चंद्र गहतोड़ी ने अपने नेता के लिए सीट से इस्तीफा देकर उपचुनाव का मार्ग आसान कर दिया।

कांग्रेस के लिए बड़ी चुनौती उपचुनाव के लिए एक दमदार प्रत्याशी उतारने की रही लेकिन दो बार के विधायक हेमेश खर्कवाल मुख्यमंत्री धामी की चुनौती के सामने सरैंडर हो गए।

इस नाते से कांग्रेस बीजेपी को उपचुनाव मे वाकओवर देते दिख रही है।  फिर भी कांग्रेस ने अपनी जिलाध्यक्ष और पूर्व दर्जाधारी मंत्री निर्मला गहतोड़ी को मुख्यमंत्री धामी के मुकाबले उतारा है।

चंपावत सीट पर पुष्कर धामी का पलड़ा भारी है और उपचुनाव से पहले सभी समीकरण भी साध लिए गए हैं।

तब देखना यह है कि 2024 में बीजेपी के खिलाफ जनमत तैयार करने में यह उपचुनाव कांग्रेस को कहां खड़ा करता है।

पेट्रोल, डीजल, घरेलु गैस, भोजन सामग्री और जीवन स्तर पर मंहगाई की मार बीजेपी के प्रति निराशा पैदा करती है। प्रधानमंत्री नरूंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, भारत सरकार के तमाम मंत्री और राज्यों के मुख्यमंत्रियों की फौज के रहते मुख्यमंत्री चेहरे का हार जाना एकदम अप्रत्याशित और राजनीतिक गहरी चाल भी माना जा रहा है।

तब देखना है कि चंपावत विधानसभा के वोटर अपने मुख्यमंत्री को कितना भारी समर्थन करते हैं।

समीकरण एकदम सरल है – धामी मुख्यमंत्री पद के लिए चुनाव मैदान में हैं और निर्मला गहतोड़ी विधायक के लिए वोट मांगती दिख रही हैं।
पदचिह्न टाइम्स।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!