हिमाचल में कांग्रेस ने बदल दिया राज, बीजेपी रीवाज़ बदलने में चूकी !
विधानसभा की 68 सीट में तीन निर्दलीय जीते, कांग्रेस 40 और बीजेपी 25 तक सिमटी।

हिमाचल में कांग्रेस ने बदल दिया राज, बीजेपी रीवाज़ बदलने में चूकी !
विधानसभा की 68 सीट में तीन निर्दलीय जीते, कांग्रेस 40 और बीजेपी 25 तक सिमटी।
हिमाचल में वोटर राज बदलेगा या रीवाज़ – आज निर्णय रीवाज़ के पक्ष में आया है।

12 नवंबर को हिमाचल विधानसभा की 68 सीटों के लिए वोट डाले गए थे।
आज की मतगणना मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के लिए निराशा भरी साबित हुई।
अपने मंडी जिले की 10 में से 9 सीट जीतने के बाद जयराम ठाकुर हिमाचल का रीवाज़ नहीं बदल पाये।
जयराम ठाकुर रिकार्ड 38 हजार वोट से चुनाव जीते हैं।

कांग्रेस 39 सीट जीत चुकी है और 01 पर बढ़त बनाये हुए है।
बीजेपी 18 सीट जीत चुकी है और 07 पर बढ़त बनाये हुए है।
बीजेपी ने अपनी तमाम शक्तियां हिमाचल के चुनाव में झौंकी लेकिन प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, राजनाथ सिंह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा हिमाचल के वोटर को अपने पक्ष में नहीं कर सके।
एक प्रतिशत वोट अधिक पाकर कांग्रेस ने बीजेपी को सत्ता से बाहर किया है।
ओल्ड पैंशन स्कीम, अग्निवीर, बागवानों की नाराजगी, मंहगाई और पार्टी की गुटबाजी बीजेपी के खिलाफ गई।
कांग्रेस को अब अपना बहुमत बचा के रखना चुनौती है।
छतीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल, हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा, सांसद राजीव शुक्ला, सांसद और
प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह रणनीति में जुट गए हैं।
कांग्रेस की गुटबाजी परवान चढ़ी तो महामंत्री प्रियंका गांधी बढेरा की मेहनत में पानी फिर सकता है।
पूर्व पार्टी अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर और पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह चुनाव जीत चुके हैं।
— भूपत सिंह बिष्ट