शिमला नगर निगम चुनाव में बीजेपी की करारी हारी !
नगर निगम की 34 सीटों में कांग्रेस 24, बीजेपी 9 और सीपीएम को एक सीट
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद बीजेपी को नगर निगम शिमला के चुनाव में
फिर हार मिली है।
दस साल बाद कांग्रेस शिमला नगर निगम पर पूर्ण बहुमत से काबिज हुई है।
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कांग्रेस और अपनी सरकार
के लिए बड़ी जीत बताया है।
पार्टी सिंबल पर लड़े गए इस चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी ने 34 -34, आम आदमी पार्टी ने 21
और सीपीएम ने 4 प्रत्याशी मैदान में उतारे थे।
हाल ही में राष्ट्रीय दल बने आम आदमी पार्टी के सभी प्रत्याशी चुनाव हार गए हैं।
सीपीएम प्रत्याशी एक सीट जीतने में कामयाब रहे।
बीजेपी हिमाचल में अभी तक मतदाताओं की नाराजगी से ऊबर नहीं पायी हैं।
बीजेपी के 34 में से मात्र 9 उम्मीदवार ही जनता का विश्वास जीतने में
सफल हो पाये हैं।
मुख्यमंत्री सुक्खू ने पूर्ण बहुमत देने के लिए मिनी हिमाचल शिमला की
जनता का आभार जताया है।
ये परिणाम कांग्रेस सरकार का मनोबल बढ़ाने वाला है।
नगर निगम शिमला के मेयर और डिप्टी मेयर पद अब आसानी से
कांग्रेस की झोली में आ गए हैं।
– भूपत सिंह बिष्ट