बीजेपी ने हारी कर्नाटक में सरकार – कांग्रेस मुक्त भारत नारा फेल !
राहुल गाँधी की भारत जोड़ो यात्रा ने कांग्रेस की हिमाचल के बाद कर्नाटक में सरकार जितायी।
बीजेपी ने हारी कर्नाटक में सरकार – कांग्रेस मुक्त भारत नारा फेल !
राहुल गाँधी की भारत जोड़ो यात्रा ने कांग्रेस की हिमाचल के बाद कर्नाटक में सरकार जितायी।
एक अर्से बाद भारत में कांग्रेस पार्टी को जश्न मनाने का मौका मिला है।
शाम 6 बजे तक निर्वाचन आयोग ने कर्नाटक की 224 विधानसभा सीटों में से
204 के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं।
कांग्रेस ने बीजेपी को सरकार से बाहर कर दिया है। अब तक कांग्रेस 131 सीट जीत
चुकी है और 5 सीटों पर बढ़त बनाये हुए है।
बीजेपी दूसरे नंबर पर है – 61 सीट जीत चुकी है और 4 पर बढ़त बनाये हुए है।
किंगमेकर की चाह रखने वाली जनता दल सेक्युलर 19 सीट जीत चुकी है।
दो सीटों पर निर्दलीय और दो पर राज्य के दल कल्याण राज्य प्रगति पक्ष और
सर्वोदय कर्नाटक पक्ष चुनाव जीते हैं।
फिलहाल पूरे प्रान्त में कांग्रेस ने अब तक 43 प्रतिशत , बीजेपी ने लगभग 36 प्रतिशत
वोट हासिल किये हैं।
जनता दल सेक्युलर का वोट बैंक घट कर 13 फीसदी तक घटा है।
बीजेपी की हार ने पार्टी के लिए दक्षिण भारत की संभावनाओं को तोड़ दिया है।
प्रधानमंत्री मोदी हिमाचल प्रदेश के बाद कर्नाटक में बीजेपी को सफलता नहीं दिला पाये।
ऐसा लगता है – दक्षिण के पढ़े – लिखे वोटरों को बीजेपी के मुद्दे लुभा नहीं पाये हैं।
महंगाई , बेरोजगारी , ओबीसी के मुद्दे , भ्रष्टाचार के मुद्दे कर्नाटक में धार्मिक भावनाओं पर हावी रहे हैं।
कर्नाटक की नन्दनी ब्रांड अमूल ब्रांड पर भारी पड़ी है – गुजरात के ब्रांड और कॉर्पोरेट
के लिए आगे मुश्किल हो सकती है।
कांग्रेस मुक्त भारत का सपना अब बीजेपी के लिए दिवा स्वप्न साबित हो रहा है।
विपक्ष में मोदी को हराने के लिए क्षेत्रीय नेताओं की नई फौज तैयार हो चुकी है।
अब 2024 का लोक सभा चुनाव बीजेपी के लिए कड़ी चुनौती भरा साबित होने वाला है।
- भूपत सिंह बिष्ट