खबरसारविविध

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव नामांकन से पहले कोरोना चरम की ओर !

सक्रिय मामले 26950, पोजिटिव रेट 22 प्रतिशत के करीब पहुंचा, आज 8 मौत और 4964 नए मामले जुड़े।

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव नामांकन से पहले कोरोना चरम की ओर !
सक्रिय मामले 26950, पोजिटिव रेट 22 प्रतिशत के करीब पहुंचा, आज 8 मौत और 4964 नए मामले जुड़े।

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव प्रक्रिया के बीच कोरोना रेट लगभग 22 प्रतिशत तक पहुंच गया है। आज 8 मौत हुई और नए मामले 4964 दर्ज हुए हैं।

प्रदेश में सक्रिय मामले बढ़कर 26950 हैं यानि जल्दी ही हास्पीटलों में भर्ती का दबाव कोरोना की तीसरी लहर में देखा जा सकता है।
देहरादून में सक्रिय मामले 11064, नैनीताल 3744, हरिद्वार 3551, उधम सिंह नगर 2021, पौड़ी गढ़वाल 1461 और अल्मोड़ा में 1317 तक पहुंच गए हैं।

अन्य सात जनपदों में सक्रिय मामले हजार से नीचे बने हुए हैं।

आज प्रदेश में 33627 लोगों का कोविड टीकाकरण हुआ !

कुल 83 लाख 85 हजार लोगों का आंशिक और 68 लाख 10 हजार का पूर्ण टीकाकरण हो पाया है।

18+ आयु वर्ग में 77 लाख 04 हजार का आंशिक और 65 लाख 12 हजार का पूर्ण टीका करण हुआ है।

साफ है – मतदान से पहले सभी वोटरों का पूर्ण टीकाकरण कराने में धामी सरकार अभी पीछे चल रही है।

15 – 17 आयु वर्ग में 372,375 किशोरों को पहला टीका लग गया है।
पदचिह्न टाइम्स।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!