फिर उभरने लगा है उत्तरखंड में कोरोना वायरस का दंश !
लम्बा खिंचता बुखार ,सूखी खाँसी , जुकाम और दम फूलने के लक्षण आम हो गए।
आज एक कोरोना पीड़ित की मौत होने से फिर इस बीमारी का दंश उभर आया है।
देहरादून में कोरोना पीड़ित मरीजों की संख्या 54 और पूरे उत्तराखंड में आज 106 नए केस
दर्ज हुए हैं।
अब प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस 255 दर्ज हैं और एक जनवरी से कोरोना मौत 7 हो चुकी
हैं। 856 टेस्ट केस में 106 लोगों के रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
विगत एक जनवरी से अब तक 896 कोरोना केस रिपोर्ट में आये हैं। सामान्यता लोगों में
लम्बा खिंचता बुखार ,सूखी खाँसी , जुकाम और दम फूलने के लक्षण आम पाये जा रहें हैं।
देहरादून में आज तक 563 , नैनीताल में 89 , हरिद्वार में 62 , अल्मोड़ा में 50 , उत्तरकाशी में 27 , पौड़ी में 23
और टेहरी गढ़वाल में 21 मामले दर्ज किये जा चुके हैं।
फिलहाल उत्तराखंड के सभी जिले कोरोना की चपेट में दिख रहे हैं। राहत की बात यही
है कि कोरोना की मारक क्षमता में कमी आई है।
हॉस्पीटल और आम जनजीवन में कोई पैनिक नहीं है और सार्वजनिक क्षेत्रों में लोगों को
मास्क लगाए या सजगता से दूरी बनाये देखा जा रहा है।
- भूपत सिंह बिष्ट