उत्तराखंड इलेक्शन प्रोग्राम से पहले कोरोना लहर परवान चढ़ी आज 630 मामले दर्ज़ और 3 मौत !
नेताओं की लापरवाही और कोरोना सुरक्षा गुहार पहुंची सुप्रीम कोर्ट – चुनाव रैली को वर्चुअल बनाने की मांग।
उत्तराखंड में विगत दो दिनों से कोरोना का कहर पीक पर जाता दिख रहा है – आज 630 मामले दर्ज़ हुए और एक्टिव मामले बढ़कर 1425 हो गए हैं।
एक दिन पहले एक्टिव मामले एक हजार तक आ गए। सैंपल पॉजिटिव दर कल 2 . 74 प्रतिशत से बढ़कर 3 . 74 प्रतिशत यानि एक प्रतिशत की बढ़ोतरी खतरे की घंटी है।
चुनाव आयोग को अब सुप्रीम कोर्ट से पहले निर्णय लेना है कि उत्तराखंड सहित पांच राज्यों में चुनाव प्रचार को क्या नेताओं के भरोसे छोड़ना कहाँ तक उचित रहेगा ?
अगर सुप्रीम कोर्ट चुनाव आयोग को नसीहत देता है तो यह एक गलत परम्परा बनने वाली है। यह भी उल्लेखनीय है कि 2017 में चुनाव आयोग ने 4 जनवरी को उत्तराखंड चुनाव कार्यक्रम घोषित कर चुनाव आचार सहिंता लागु कर दी थी।
चुनाव आचार सहिंता लागु होने पर ही नेताओं और दलों की कोरोना लापरवाही को सख्ती से रोका जा सकता है।
पदचिह्न टाइम्स।