क्रिप्टोकरैंसी रेगुलेशन वजीरेक्स एक्सचैंज अब ईडी के राडार पर !
क्रिप्टो एक्सचैंज बिनांस ने वजीरेक्स एक्सचैंज से अपने को अलग किया।
क्रिप्टोकरैंसी रेगुलेशन वजीरेक्स एक्सचैंज अब ईडी के राडार पर !
क्रिप्टो एक्सचैंज बिनांस ने वजीरेक्स एक्सचैंज से अपने को अलग किया।
सरकार की प्रारंभिक ढिलाई के बाद क्रिप्टो करैंसी के धंधे से जुड़े खिलाड़ी अब इनफोर्समैंट डायरेक्टोरेट के राडार पर आ गए हैं।
काफी समय तक क्रिप्टो करैंसी का रेगुलेशन न होने से इस धंधे में नाजायज आर्थिक गतिविधियां परवान पर रही हैं।
ईडी ने वजीरेक्स एक्सचैंज द्वारा 2790 करोड़ मूल्य क्रिप्टो संपत्ति बाहर भेजने की जांच शुरू की है।
अब ईडी ने चायनीज एप पर आधारित मोबाइल लोन फ्राड मनीलांडरिंग केस भी दर्ज किए हैं।
वजीरेक्स एक्सचैंज की लगभग 65 करोड़ की बैंक जमा को ईडी ने जब्त किया है।
बताया जा रहा है क्रिप्टो एक्सचैंज के डायरेक्टर ईडी के साथ सहयोग नहीं कर रहे हैं।
ईडी की कार्रवाई से घबराकर क्रिप्टो एक्सचैंज के बड़े खिलाड़ी बिनांस ने आफ चैन लेन देन में वजीरेक्स एक्सचैंज से दूरी बना ली है।
ईडी का आरोप हैं कि रेगुलेशन से बचने के लिए क्रिप्टो एक्सचैंज धंधे की रकम को बेनामी विदेशी वैलटस में भेज रहे हैं।
इस के लिए मोबाइल फोन पर बिना अनुमति लोन बांटने का धंधा आजकल चल निकला है।
सरकार द्वारा क्रिप्टो करैंसी पर टैक्स लगाने के बाद इस धंधे से जुड़े निवेशकों का नो योर कस्टमर्स (KYC) रखना जरूरी हो गया है।
पदचिह्न टाइम्स।