सीबीआई का शिकंजा अभी मजबूत वर्ष 2021 में स्ट्राइक रेट 67 फीसदी !
360 निर्णित मामलों में 202 अपराधियों को सजा, 82 मुलजिम छूटे, 15 मामले से डिस्चार्ज और 61 मामले अन्य कारणों से निपट गए।
केंद्रीय सतर्कता आयोग ने वर्ष 2021 में सीबीआई की प्रगति रिपोर्ट जारी की है। पिछले साल 680 नए मामले दर्ज किए गये और 67 मामलों में प्राथमिक जांच की है।
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो – सीबीआई ने सजा दिलाने का रिकार्ड 67.56 प्रतिशत पर बरकरार रखा है।
360 मामलों में कोर्ट के निर्णय आये हैं और 202 मामलों में सीबीआई को अपराधियों को सजा दिलाने में सफलता हासिल हुई है।
फिलहाल देशभर के सीबीआई कोर्ट में 10 हजार से अधिक मामले लंबित चल रहे हैं।
सरकार ने 177 मामलों में सीबीआई को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहद जांच जारी रखने की अनुमति नहीं दी है।
केंद्रीय सतर्कता आयोग के पास 26 हजार से अधिक शिकायत दर्ज हुई और 25,326 का निस्तारण कर दिया गया।
विगत वर्ष 248 अधिकारियों के खिलाफ जांच की अनुमति दी गई और 2476 के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही की गई है।
केंद्रीय सतर्कता विभाग में शिकायतों को निपटाने की दर 96 प्रतिशत वार्षिक रही है।
पदचिह्न टाइम्स।