राष्ट्रमंडल खेल 2022 : भारत चौथे स्थान पर महिला खिलाड़ियों ने दिखाया दम !
निख़त ज़रीन ने बाक्सिंग में जीता गोल्ड, तेलांगना की बैंक अधिकारी 26 वर्षीय निखत बाक्सिंग में हैं विश्व चैंपियन ।
राष्ट्रमंडल खेल 2022 : भारत चौथे स्थान पर महिला खिलाड़ियों ने दिखाया दम !
निख़त ज़रीन ने बाक्सिंग में जीता गोल्ड, तेलांगना की बैंक अधिकारी 26 वर्षीय निखत बाक्सिंग में हैं विश्व चैंपियन ।
बर्मिंघम इंगलैंड में आयोजित 22 वें राष्ट्र मंडल खेल 2022 में भारत चौथे स्थान पर रहा है।
आस्ट्रेलिया ने 67 गोल्ड, इंगलैंड ने 57 गोल्ड, कनाडा ने 26 गोल्ड और भारत ने 22 गोल्ड मैडल हासिल किए हैं।
इस बार महिला खिलाड़ियों ने 8 गोल्ड मैडल और पुरुषों ने 14 गोल्ड मैडल जीतकर रिकार्ड बनाया है।
गोल्ड मैडल जीतने वाली खिलाड़ियों में मीराबाई चानू – भार उठाने में, साक्षी मलिक और विनेश फोगाट कुश्ती में, भविना पटेल पैरा टेबिल टेनिस, नीतू घंगास और निख़त ज़रीन बाक्सिंग, पीबी संधू बैडमिंटन तथा लान बाल्स प्रतियोगिता में महिला टीम ने रिकार्ड दर्ज कराया है।
पुरुष वर्ग में 14 गोल्ड हासिल करने वाले खिलाड़ियों में उत्तराखंड के लक्ष्य सेन बैडमिंटन, एसएसआर रेडी व लक्ष्य सेन युगल बैडमिंटन, शरत कमल टेबिल टेनिस, शरत कमल व ए श्रीजा युगल बैडमिंटन, पुरूष टीम टेबिलटेनिस, जे लालरिनूंगा, सुधीर व अचिंत शयूली भार उठाने में, बजरंग पूनिया, दीपक पूनिया, रवि कुमार दहिया व नवीन कुश्ती में, अमित पंघल बाक्सिंग तथा ई पाल ने ट्रेक एंड फिल्ड एथलिट में रिकार्ड बनाया है।
भारतीय खिलाड़ी भारत्तोलन, कुश्ती, बैडमिंट, टेबिल टेनस, बाक्सिंग में अपनी छाप छोड़ने में सफल रहे।
राष्ट्रमंडल खेल को कामनवैल्थ गेम्स के नाम से भी जाना जाता है।
1930 में इन खेलों का आगाज ब्रिटिश एम्पायर गेम्स, फिर ब्रिटिश एम्पायर कामन वैल्थ गेम्स कहा जाता था।
22 वें राष्ट्र मंडल खेल बर्मिंघम, इंगलैंड में 28 जुलाई से 8 अगस्त तक 72 देशों के मध्य आयोजित हुए।
20 खेलों की 280 स्पर्धायें आयोजित की गई – 40 देशों ने कम से कम एच पदक हासिल किया है।
अगला राष्ट्र मंडल खेल 2026 वर्ष में अब आस्ट्रेलिया में आयोजित होना है।
तेलांगना की निख़त ज़रीन ने बाक्सिंग में देश के लिए गोल्ड मैडल हासिल किया है।
26 वर्षीय बैंक आफ इंडिया की अधिकारी निख़त इसी वर्ष इस्तामबूल में बाक्सिंग का विश्व चैंपियन खिताब भी अपने नाम कर चुकी हैं।
– भूपत सिंह बिष्ट