पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और पहले गृहमंत्री सरदार पटेल की याद में कार्यक्रम !
पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी एवं सरदार बल्लभ भाई पटेल की पुण्य तिथि - रिटायर सैनिकों का सम्मान !

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी एवं सरदार बल्लभ भाई पटेल की पुण्य तिथि – रिटायर सैनिकों का सम्मान !
स्वर्गीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और देश के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्य तिथि पर सुदूर गढ़वाल में भी कार्यक्रम आयोजित हुए हैं।
पौड़ी गढ़वाल, चौबट्टाखाल विधानसभा के अर्न्तगत पोखडा विकास खण्ड में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य राजपाल बिष्ट ने इंदिरा गांधी के बलिदान दिवस पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए और साथ ही गौरव सेनानियों और वीर नारियों को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया।
राजपाल बिष्ट ने कहा – सन 1971 की जंग में जो वीर जवान हमारे शहीद हुए थे उनका बलिदान कभी भूलाया नहीं जा सकता है। सम्मान समारोह में 1971 की बंगलादेश लड़ाई में जो सैनिक शामिल हुए – उन्होंने मात्र 13 दिन में पाकिस्तान के 95 हजार सैनिको को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था।
तत्कालीन प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी को तब लोह नारी की संज्ञा दी गई थी। सम्मान समारोह में 121 वीर सैनिको को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य राजपाल बिष्ट द्वारा सम्मानित किया गया।
इन में अनेक 1971 पाकिस्तान युद्ध के वीर सैनानी – राजेश सिंह सलाण, कृपाल सिंह कॉमेडी, मनवर सिंह श्रीकोट, रणजीत सिंह गुसाईं किमगडी, चंद्र सिंह गुसाईं किमगड़ी, रघुनाथ सिंह गुसाईं कॉमेडी, श्रीमती छैला देवी कॉमेडी, वीर नारी श्री नंदन सिंह कमेडी, श्री आलम सिंह गुसाईं किमगड्डी, शांति सैनिक श्री कुंवर सिंह बिष्ट, शांति सैनिक श्री नारायण सिंह पालीधार ,वीर सिंह नेगी चरगाड, स्वर्गीय श्री पंचम सिंह रावत स्वतंत्रता सैनानी श्रीमती गोदाम्वरी देवी चमनाऊ आदि वीर सैनिक शामिल रहे।
कार्यक्रम ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अरूणोदय बिष्ट ने अध्यक्षता, कार्यक्रम का संचालन ब्लाक कांग्रेस महामंत्री बिजेन्द्र दर्शन रावत एवं कैप्टन कुलवंत सिंह बिष्ट द्वारा किया गया।
पदचिह्न टाइम्स।