प्रकाश सुमन ध्यानी ने ठोकी देहरादून मेयर पद पर दावेदारी !
उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, बुद्धिजीवी लेखक और भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं प्रकाश सुमन ।
उत्तराखंड में बहुप्रतीक्षित निकाय और पंचायत चुनाव की घोषणा होते ही भाजपा के
वरिष्ठ नेताओं की सक्रियता बढ़ गई है।
25 दिसंबर तक नगर पालिका और नगर निगम के चुनाव संपन्न करा लेने का दावा
सरकार ने हाईकोर्ट में दाखिल कर दिया है।
इस बार देहरादून नगर निगम के मेयर पद पर बुद्धिजीवी और लेखक प्रकाश सुमन ध्यानी ने
अपना दावा भाजपा संगठन में पेश कर दिया है।
देश के प्रमुख शिक्षा केंद्र देहरादून को एक विद्वान और विकासशील मेयर की जरूरत है
लेकिन अभी तक पार्टी में धड़ेबाजी के चलते मेयर का पद औसतन व्यक्तित्व को
मिलता रहा है।
इस कारण उत्तराखंड की अस्थायी राजधानी देहरादून में साफ सफाई, ट्रेफिक व्यवस्था,
पार्किंग, खेलकूद के मैदान, पार्क आदि जनसेवायें घोर लापरवाही के शिकार रहे हैं।
स्मार्ट सिटी की परियोजना देहरादून नागरिकों के अनुरूप न बना पाने का दोष भी
नगरनिगम मेयर के व्यापक दृष्टिकोण कोण में कमी को जाता है।
अन्यथा चंडीगढ़ और दिल्ली जैसी स्मार्ट सिटी व्यवस्थायें अपनाकर
देहरादून को हरियाली के साथ चमकाया जा सकता है।
रेंजर्स कालेज ग्रांउड का सर्वनाश पटरी बाजार सजाने में किया गया है।
फलस्वरूप युवाओं को खेलकूद से वंचित होना पड़ा है। कमीशनबाजी के नामपर
राजधानी देहरादून के हृदय में फड़बाजार लगवाना देहरादून की शालीनता और सुंदरता
को तहस – नहस करने वाला निर्णय है।
राष्ट्रीय खेलों के आयोजन में रेंजर्स कालेज की मुख्य भूमिका हो सकती थी लेकिन राजधानी में
सड़कों पर अतिक्रमण बढ़ाने की सोच नितांत निराशाजनक है।
प्रकाश सुमन ध्यानी पूर्व मुख्यमंत्री बीसी खंडूडी के कार्यकाल में प्रदेश के
पर्यटन सलाहकार का दायित्व निभा चुके हैं और राजधानी देहरादून को
राष्ट्रीय फलक पर लाने में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं।
उत्तराखंड भाजपा में वरिष्ठ नेता प्रकाश सुमन मेयर की दावेदारी के लिए संगठन से
लेकर देहरादून के विधायकों के बीच अपने नाम की सहमति बनाने में लग गए हैं।
फिलहाल योग्यता और वरिष्ठता के आधार पर देहरादून के संरक्षण और संवारने में
भाजपा के लिए प्रकाश सुमन गंभीर प्रत्याशी की श्रेणी में हैं।
पदचिह्न टाइम्स।