महिला सशक्तिकरण : सपा ने उतारा डिंपल यादव को मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में !
स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की सीट पर 5 दिसंबर को मतदान और 8 दिसंबर को होगी मतगणना।
महिला सशक्तिकरण : सपा ने उतारा डिंपल यादव को मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में !
स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की सीट पर 5 दिसंबर को मतदान और 8 दिसंबर को होगी मतगणना।
उत्तर प्रदेश के बड़े जनाधार वाले स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की मैनपुरी लोकसभा सीट पर निर्वाचन प्रक्रिया शुरू हो गई है।
कल परिवार की बहू श्रीमती डिंपल यादव अपना नामांकन दाखिल करने वाली हैं।
डिंपल यादव का जन्म पूना में हुआ है। उनके पिता कर्नल आर सी एस रावत और माता श्रीमती चंपा रावत उत्तराखंड के मूल निवासी रहें हैं।
उपचुनाव में नामांकन की अंतिम तिथि 17 नवंबर है। मतदान 5 दिसंबर को और परिणाम 8 दिसंबर को घोषित होना है।
स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की राजनीतिक विरासत में बहू डिंपल को आगे बढ़ाना एक सधा हुआ प्रयास है।
भले ही मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र सपा का गढ़ है और सहानुभूति लहर भी सपा के पक्ष में बहने वाली है।
फिर भी मैनपुरी लोकसभा की पांच विधानसभा सीटों में इस साल तीन पर सपा और दो पर बीजेपी को सफलता मिली है।
बीजेपी का दोनों विधानसभा सीटों पर जीत का मार्जन पांच हजार से नीचे रहा है।
श्रीमती डिंपल यादव पूर्व लोकसभा सांसद रह चुकी हैं और ये उपचुनाव दो साल से कम समय के लिए है।
2024 के आम लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में सपा को अपने गढ़ मजबूत रखना जरूरी है।
पदचिह्न टाइम्स।