विविधशिक्षा/ कैरियर/ युवा

उत्तराखंड सामाजिक ताने – बाने की 35 हजार किताबें दून लाईब्रेरी में – एसके दास !

दून पुस्तकालय के सभागार में चौथा अंतर - राष्ट्रीय सम्मेलन पुस्तकालयों में डिजिटल क्रांति और सूचना संरक्षण के नए आयाम।

उत्तराखंड सामाजिक ताने – बाने की 35 हजार किताबें दून लाईब्रेरी में – एसके दास !

दून पुस्तकालय के सभागार में चौथा अंतर – राष्ट्रीय सम्मेलन पुस्तकालयों में डिजिटल क्रांति और सूचना संरक्षण के नए आयाम।

 

सैन्ट्रल गर्वन्मेंट लाइब्रेरी एसोसिएशन ने दून पुस्तकालय एवं शोध केन्द्र के सहयोग से चतुर्थ अन्तराष्ट्रीय सम्मेलन

दून पुस्तकालय सभागार में चल रहा है।

उल्लेखनीय है – 14 करोड़ की लागत से परेड ग्रांउड में भव्य पुस्तकालय भवन निर्मित हुआ है।
इस मार्डन लाईब्रेरी भवन के लिए एयरपोर्ट ओथरिटी ने कोर्पोरेट सोशल रिस्पोंसबलिटी के तहद धन दिया है।

24 से 26 फरवरी, 2023 तक चलने वाले सम्मेलन में पुस्तकालयों की डिजिटल क्रान्ति : स्मार्ट पुस्तकालय,

डिजिटल लाईब्रेरी सेवाएं, डिजिटल साक्षरता, पोस्ट कोविड युग के बाद पुस्तकालय, डिजिटल युग में

दस्तावेजों का डिजिटलीकरण, रिसोर्स शेयरिंग एवं नेटवर्किंग, दस्तावेजों का उपचारात्मक संरक्षण एवं

बहु भाषीय सूचना संरक्षण आदि विषय हैं।

मुख्य अतिथि पूर्व मुख्य सचिव उत्तराखण्ड शासन रहे सुरजीत किशोर दास तथा विशिष्ट अतिथि पूर्व वरिष्ठ लोकसेवक

एन.एस.नपलच्याल उपस्थित थे।

अपने उद्बोधन में नपलच्याल ने कहा सैन्ट्रल गर्वन्मेंट लाइब्रेरी एसोसिएशन ने पुस्तकालय कार्मियों के विर्मश के लिए

सार्थक पहल की है।
देहरादून, नैनीताल, मसूरी, अल्मोड़ा सहित कई पुस्तकालय संस्थाओं व नगर निकाय के सहयोग से चल रहे है।
विगत 16 सालों से परेड़ ग्राउड स्थित छोटे भवन से प्रारम्भ होकर दून लाईब्रेरी ने वर्तमान में अपने नवनिर्मित भवन

में विस्तार पा लिया है ।

मुख्य अतिथि सुरजीत किशोर दास ने दून पुस्तकालय एवं शोध केन्द्र का परिचय देते हुए इसकी ऐतिहासिक विकासगाथा

पर प्रकाश डाला।
वर्तमान में इस संस्थान के पुस्तकालय में उत्तराखण्ड के सामाजिक विज्ञान और हिमालयी विषयक तकरीबन

35 हजार पुस्तके संकलित हैं।

PHOTO BHAGAT SINGH RAWAT

साहित्यिक, कलात्मक व सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पुस्तक लोकार्पण, परिचर्चा, प्रदर्शनी

तथा संगोष्ठियों आदि का आयोजन भी करता है।

दून पुस्तकालय में अनेक नामचीन लेखकों व साहित्यकारों की पुस्तकें संग्रहित है।
एस के दास ने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि सैन्ट्रल गर्वन्मेंट लाइब्रेरी एसोसिएशन के इस सम्मेलन में

विभिन्न पुस्तकालय विशेषज्ञों के महत्वपूर्ण सुझाव व निष्कर्ष आधुनिक पुस्तकालय विज्ञान के विकास में उपयोगी साबित होने हैं।
दूसरे सत्रों के दौरान विभिन्न प्रतिभागियों पुस्तकालय विशेषज्ञों द्वारा डिजिटल, तकनिकी, बेब तकनिकी, सूचना संचार,

कम्प्यूटर विषय से संबधित तथा ब्रेल लिपि के अलावा कुछ कम्पनियों द्वारा उत्पाद की विशेषताओं पर शोध पत्र प्रस्तुत किये गये।

आस्ट्रेलिया की डॉ. हीदर ब्राउन ने विडियों कॉन्फ्रेस के माध्यम से अपना प्रस्तुतिकरण दिया।

सम्मेलन की अध्यक्षा सुश्री सी.के.मामिक ने अतिथियों तथा सभागार में उपस्थित प्रतिभागियों व सदस्यों का धन्यवाद दिया।
सत्र का संचालन डी.के. पाण्डे ने किया। सम्मेलन में सी.जी.एल. व दून पुस्तकालय के अनेक सदस्य व प्रतिभागीगण उपस्थित रहें।
कार्यक्रम अतिथियों का स्वागत सी.जी.एल.ए के अध्यक्ष रमेश गोयल ने किया।
– भूपत सिंह बिष्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!