राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 155 वीं जयन्ती पर धूमधाम !
बापू मोहन दास कर्मचंद गांधी की अहिंसा, सौहार्द और प्रेम की शिक्षा फिर दोहरायी गई।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 155 वीं जयन्ती पर धूमधाम !
बापू मोहन दास कर्मचंद गांधी की अहिंसा, सौहार्दय और प्रेम की शिक्षा फिर दोहरायी गई।
दून पुस्तकालय एवं शोध केंद्र की ओर से संस्थान के सभागार में
गाँधी और उनका सन्देश कार्यक्रम के तहत विविध कार्यक्रम किये गये।
इसमें शहर के विद्यार्थियों,अध्यापिकाओं और अन्य लोगों की सहभागिता रही।
गांधी जी के प्रिय भजन ‘वैष्णव जन तो तैने कहिए…‘ के बाद दून पुस्तकालय एवं शोध केंद्र के
सलाहकार प्रो. बी. के. जोशी ने महात्मा गांधी पर समग्र चर्चा की।
गाँधी जी के व्यक्तित्व और उनके कार्यो पर प्रकाश डालते हुए – उन्हें सत्य ,अहिंसा और प्रेम
का असल पुजारी बताया।
प्रो. जोशी ने बापू के स्वावलम्बन पक्षधरता, धार्मिक-सामाजिक-जातिगत समानता के
विचार व दर्शन को आज के दौर की आवश्यकता बताया।
दून पुस्तकालय एवं शोध केन्द्र की ओर से उत्तराखंड में गांधी मानचित्र का
भी लोकार्पण किया गया।
डी.डब्ल्यू.टी. काॅलेज की संजना कोहली व सुरभि गैरोला ने एकल गीत तथा
गुंजन त्रिपाठी व हिमाद्रि ने गांधी विचार पर अपना संभाषण प्रस्तुत किया।
कन्या गुरुकुल कैम्पस की प्रतिभा श्रीवास्तव, नंदिता चक्रवर्ती,भैरवी, सुनीता ,
रीना व शिर्वाचनी ने समूह गान किया।
नेताजी सुभाष चन्द्र बोस बालिका छात्रावास की छात्राओं की ओर से
एक लघु नाटिका की प्रस्तुति दी गयी ।
दून विश्वविद्यालय के रंगमंच विभाग के प्रमुख डाॅ. राकेश भट्ट के निर्देशन में
सृजन डंगवाल, अंशुमान, रिपुल वर्मा, चन्द्रभान, अरुण च निखिलेश ने नाटक का प्रस्तुत किया।
बापू पर केन्द्रित प्रदर्शनी, उनके जीवन यात्रा को दर्शाती 100 पोस्टरों की
चित्र माला का प्रदर्शन अजीम जी प्रेम जी फाउंडेशन के सौजन्य से किया गया।
दून पुस्तकालय एवं शोध केंद्र के संस्थापक अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्य सचिव
स्व. सुरजीत किशोर दास की पहल पर बनवाये गये दुर्लभ पोस्टर व
मशहूर व्यंग्यकारों के गांधी कार्टून्स के साथ ही उनके निजी संग्रह से एकत्रित
विश्व के 144 से अधिक देशों द्वारा महात्मा गांधी जी के सम्मान में जारी
डाक टिकटों की शानदार प्रदर्शनी लगाई गई है।
उल्लेखनीय है कि पूर्व में ही स्व. दास इन दुर्लभ डाक टिकटों को संस्थान के
संग्रहालय में भेंट कर चुके हैं।
प्रदर्शनी में संस्थान के पुस्तकालय में रखी गई विविध गांधी साहित्य की 600 पुस्तकों
की एक सूची भी प्रदर्शित की गई है।
कार्यक्रम में प्रतिभाग करने आये विद्यार्थियों के अलावा अन्य लोगों ने इस प्रदर्शनी
का अवलोकन किया।
यह प्रदर्शनी आगामी हफ्ते भर तक चलती रहेगी।
भूतल में मूर्तिकार प्रदीप शर्मा द्वारा बनाई गयी – बापू की आदमकद मूर्ति
विशेष आकर्षण का केन्द्र रही।
इस अवसर पर दून विश्वविद्यालय, कन्या गुरुकुल , डी.डब्ल्यू टी कॉलेज,
नेता जी सुभाष चन्द्र बोस बालिका छात्रावास, आर्यन बाल विकास ग्रुप के छात्र
व अध्यापिकाएं व अजीम जी प्रेम जी फाउंडेशन के सदस्य उपस्थित रहे।
पदचिह्न टाइम्स।