चुनाव आयोग को दिया जम्मू – कश्मीर में चुनाव कराने का ज्ञापन !
2019 में विभाजन के बाद केंद्रशासित प्रदेश में चुनाव आयोग ने सीटों का पुनर्गठन किया।
विपक्ष की 13 पार्टियों ने जम्मू – कश्मीर में जल्दी विधानसभा चुनाव कराने का ज्ञापन चुनाव आयोग को सौंपा है।
पूर्व मुख्यमंत्री और सांसद फारूख अबदुल्ला के नेतृत्व में इस चुनावी मांग के ज्ञापन में कांग्रेस अध्यक्ष
मल्लिकार्जुन खड़से, एनसीपी के शरद पंवार, सीताराम येचुरी, पीडीपी, नेशनल पैंथर पार्टी आदि दलों के
नेताओं ने हस्ताक्षर किए हैं।
फारूख अबदुल्ला ने कहा – गृहमंत्रालय तो चुनाव कराने को तैयार है और देरी चुनाव आयोग की बतायी जा रही है।
जम्मू – कश्मीर में पिछले चुनाव 2014 में हुए हैं।
2018 से प्रदेश में राष्ट्रपति शासन है। 2019 में जम्मू – कश्मीर विभाजन के बाद चुनाव आयोग को नये सिरे से विधानसभा सीटों का पुनर्गठन करना पड़ा है।
अब चुनाव आयोग केंद्रशासित प्रदेश में नए चुनाव कराने का निर्णय कभी भी ले सकता है।
विपक्षी दलों की मांग है कि कश्मीर में चुनाव की घोषणा से नागरिकों के अधिकार बहाल होंगे।
सरकार को विधानसभा चुनाव के साथ प्रदेश को फिर से पूर्ण राज्य का दर्जा लौटाना भी जरूरी है।
पदचिह्न टाइम्स।