आधी दुनिया/ महिला विमर्शखबरसारविविध

गुप्तकाशी  में महिला दिवस पर उत्तराखण्ड मातृ शक्ति  सम्मानित !

लखपत राणा ने गुप्तकाशी की प्रमुख महिलाओं का बच्चों को शिक्षित और संस्कारवान बनाने के लिए आभार जताया।

गुप्तकाशी  में महिला दिवस पर उत्तराखण्ड मातृ शक्ति  सम्मानित !
लखपत राणा ने गुप्तकाशी की प्रमुख महिलाओं का बच्चों को शिक्षित और संस्कारवान बनाने के लिए आभार जताया।

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जीवन निर्माण एजुकेशन सोसाइटी ने डाॅ0 जैक्स वीन

नेशनल स्कूल गुप्तकाशी में उत्तराखण्ड मातृ शक्ति श्री सम्मान समारोह का आयोजन किया।

 


सोसाइटी ने अपने विद्यालय एवं समाज की एक सौ शिक्षिकाओं एवं सहयोगी महिलाओं को

शिक्षा संवर्धन योगदान हेतु उत्तराखण्ड मातृ शक्ति श्री सम्मान प्रदान किया गया।

जीवन निर्माण एजुकेशन सोसाइटी विगत दो दशकों से महिला दिवस पर  विभिन्न क्षेत्रों में

महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करने वाली महिलाओं को सम्मानित करने

का कार्य करती आ रही है।

इस क्रम में गुप्तकाशी एवं अन्य विद्यालयों की अनुशासन, मार्गदर्शन एवं समाज उत्थान में

सक्रिय शिक्षिकाओं व महिलाओं को सम्मानित किया गया।

मातृ शक्ति राष्ट्र प्रेम की भावनाओं के साथ सुव्यवस्थित ढंग से पारिवारिक जिम्मेदारियों का

उत्कृष्टता से निर्वहन करते हुए अपने पारिवारिक जनों को शिक्षा की ज्योति जगाने में अपना

महत्वपूर्ण योगदान प्रदान कर रही हैं।

मुख्य अतिथि विनोद राणा ने कहा कि जीवन में हमारी पहली शिक्षिका

माँ ही होती है।
माताओं की जिम्मेदारी है कि अपने बच्चों को संस्कारवान बनाकर उन्हें एक

सशक्त एवं स्वावलम्भी देशवासी बनायें।
डाॅ0 जैक्स वीन नेशनल स्कूल ने प्रदेश स्तर पर अपना नाम रोशन किया है।

विशिष्ट अतिथि अनीता रावत ने कहा – महिला उन सभी गुणों से संचित हैं, जो सृष्टि  संचालन

के लिए आवश्यक हैं। छात्र-छात्राओं का आह्वान किया वो जीवन में अपनी

माताओं का हमेशा सम्मान करें।
विशिष्ट अतिथि अर्चना बहुगुणा ने कहा – महिलायें अब हर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका में हैं और

राष्ट्रनिर्माण में महत्वपूर्ण योगदान निभा रही हैं ।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए विद्यालय के संस्थापक चेयरमैन लखपत सिंह राणा ने

कहा – हमारी संस्था मातृशक्ति सम्मान के आयोजनों में अग्रणी भूमिका निभा रही है।

एक सुंदर, खुशहाल एवं मजबूत समाज के निर्माण हेतु अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के

विशेष सम्मान समारोह के आयोजन जरूरी हैं।

संस्था के सभापति मनोज बेंजवाल ने कहा आज का दिन क्षेत्र की श्रेष्ठ शिक्षिकाओं को

सम्मानित कर, हम यादगार बनाना चाहते हैं।

इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका दीपा गोस्वामी, रेखा चौहान, वीणा राणा, लता शुक्ला,

रचना रावत, लीला गैरोला, रजनी सजवाण, प्राचार्य अनीता रावत, माया देवी नेगी, नेहा पाण्डे,

डाॅ0 जैक्स वीन नेशनल स्कूल की पूर्व व वर्तमान शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया।

अध्यापक अभिभावक संघ के अध्यक्ष आशीष राणा, रामकृष्ण गोस्वामी, चन्द्रशेखर नौटियाल,

मनीष डिमरी, पंकज पंवार, राहुल राणा, विनोद गैरोला, दीपक रावत, ज्योति असवाल,

कविता दुमागा, संध्या भट्ट, सुलेखा चैहान, कविता भट्ट, शीलावती धनाई, संगीता दानू,

विजयलक्ष्मी राणा, संगीता जमलोकी, पूजा बिष्ट, पूनम बर्तवाल, दिव्या त्रिवेदी, वीणा चैहान,

ज्योति देवशाली, कविता गोस्वामी, रविन्द्र सिंह नेगी सहित अनेक अभिभावक

उपस्थित रहे।
पदचिह्न टाइम्स।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!