इगास पर्व पर उत्तराखंड में दोहरी खुशी महिला आरक्षण सुप्रीम कोर्ट में बरकरार – मुख्यमंत्री धामी !
सुप्रीम कोर्ट ने उत्तराखंड उच्च न्यायालय द्वारा महिलाओं के 30 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण की रोक को हटाया।
इगास पर्व पर उत्तराखंड में दोहरी खुशी महिला आरक्षण सुप्रीम कोर्ट में बरकरार – मुख्यमंत्री धामी !
सुप्रीम कोर्ट ने उत्तराखंड उच्च न्यायालय द्वारा महिलाओं के 30 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण की रोक को हटाया।
इगास – बूढ़ी दिवाली पर्व पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपनी धर्मपत्नी श्रीमती गीता धामी के साथ गौ-पूजन किया और प्रदेशवासियों की सुख- समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की।
मुख्यमंत्री ने देवउठनी एकादशी के इस पावन अवसर पर तुलसी पूजन भी किया।
मान्यता है कि आज भगवान विष्णु अपनी निंद्रा से जागते हैं और सृष्टि की रक्षा के लिए सक्रिय होते हैं।
महिला आरक्षण को यथावत रखने के लिए राज्य सरकार द्वारा सर्वोच्च न्यायालय में स्पेशल लीव पिटीशन – एसएलपी दायर की गई थी।
सर्वोच्च न्यायालय ने उच्च न्यायालय के आदेश पर स्टे दिया है।
मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा – सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्रदेश की महिलाओं के हित में दिए गए फ़ैसले का हम स्वागत करते हैं।
हमारी सरकार प्रदेश की महिलाओं के हितों की रक्षा के लिए कटिबद्ध हैं।
मुख्यमंत्री ने सभी को इगास की बधाई देते हुए आह्वान किया – इगास पर्व को उत्साह और उमंग के साथ मनाये। प्रदेश की युवा पीढ़ी प्रकृति-प्रेम एवं पर्यावरण हितैषी परंपराओं व अपनी संस्कृति के संवर्धन के लिए विशेष प्रयास करें।
पदचिह्न टाइम्स।