अब 22 जनवरी तक रोड़ शो पदयात्रा साइकिल – बाइक- वाहन रैली और शक्ति प्रदर्शन पर चुनाव आयोग की रोक !
कोई पोलिटिकल पार्टी और उम्मीदवार जुलूस नहीं निकाल पायेगा।
भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चन्द्रा, चुनाव आयुक्त – द्वि राजीव कुमार व अनूप चंद्र पांडे ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा व मणिपुर पांचो चुनावी राज्यों के मुख्य सचिव, स्वास्थ्य सचिव, मुख्य चुनाव अधिकारी के साथ वर्चुअल मीटिंग में कोरोना के हालात पर मंत्रणा की।
इस मीटिंग में तय हुआ है कि अब 22 जनवरी तक चुनावी रैलियों में रोक जारी रहेगी। पदयात्रा, साइकिल, बाइक और वाहन रैलियां नहीं निकाली जा सकती हैं।
जुलूस और प्रदर्शन भी कोरोना के चलते बंद रहेंगे।
चुनाव आयोग ने पोलिटिकल पार्टियों को बंद परिसर में तीन सौ लोगों के साथ मीटिंग करने की परमिशन दी है।
किसी हाल की क्षमता के पचास प्रतिशत संख्या या स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट एथारिटी के निर्देशानुसार इनडोर संख्या का अनुपालन करना होगा।
मुख्य चुनाव आयुक्त ने सभी दलों को माडल कोड आफ कंडक्ट का अनुपालन विधानसभा चुनावों में पालन करने के आदेश दोहराये हैं।
राज्य और जिले के अधिकारी चुनावी आचार संहिता का पालन सुनिश्चित कराने के लिए बाध्य रहेंगे।
पदचिह्न टाइम्स।