चुनाव आयोग ने जारी कर दिए पांच चरणों के मतदान आंकड़े !
विपक्ष की तमाम शंकाओं का निराकरण - मतदान प्रतिशत के बाद ईवीएम में पड़े मत भी जाहिर हुए।
चुनाव आयोग ने जारी कर दिए पांच चरणों के मतदान आंकड़े !
विपक्ष की तमाम शंकाओं का निराकरण – मतदान प्रतिशत के बाद ईवीएम में पड़े मत भी जाहिर हुए।
विश्व के सब से बड़े लोकतंत्र भारत में नई सरकार की गठन हेतु लोकसभा चुनाव 2024 की
तमाम शंकाओं का चुनाव आयोग ने निराकरण कर दिया है।
सुप्रीम कोर्ट में चुनाव आयोग ने फार्म 17- सी को अपलोड करने में कानूनी बंदिश न होने का
विचार रखा था और सुप्रीम कोर्ट की अवकाश में चल रही बैंच ने लोकसभा चुनाव के
आखिरी चरणों में हस्तक्षेप करने से इंकार कर दिया था और एडीआर की याचिका
खारिज कर दी गई थी।
भारत में 543 लोकसभा सीटों के लिए लगभग 97 करोड़ वोटर ,
साढ़े दस लाख मतदान केंद्रों में अपना मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं।
कई मतदान स्थल दुर्गम क्षेत्र में इंटरनेट विहीन होने के कारण ईवीएम का फाइनल आंकड़ा
जारी करने में विलंब हुआ है।
चुनाव आयोग पिछले लोकसभा चुनाव तक आंकड़े जारी करता रहा है और इस बार
ईवीएम आंकड़े पहले प्रतिशत में और अब निर्णायक जारी कर दिए गए हैं।
जिन की लोकसभा क्षेत्रवार 4 जून को हार – जीत के लिए गिनती की जानी है।
एडीआर और अन्य पक्ष को शिकायत थी कि चुनाव आयोग ईवीएम में डाले
गए – पुरूष , महिला और ट्रांसजेंडर की निश्चित संख्या बताने के बजाए
प्रतिशत में आंकड़े देर से जारी कर रहा है।
आज चुनाव आयोग ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से ईवीएम में पड़े
वोट की संख्या और प्रतिशत भी जारी कर दिए हैं।
उत्तराखंड की पांच सीटों में पहले चरण में वोट डाले गए। अल्मोड़ा लोकसभा में
सबसे कम 48.74 प्रतिशत यानि 6 लाख 52 हजार 726 वोट पड़े हैं।
यहां कुल 13 लाख 39 हजार 327 वोटर दर्ज हैं।
गढ़वाल लोकसभा में कुल 13 लाख 69 हजार 388 वोटर हैं। गढ़वाल में 52.42 प्रतिशत मतदान
हुआ और ईवीएम में 7 लाख 17 हजार 834 वोट पड़े हैं।
टिहरी गढ़वाल लोकसभा में कुल 15 लाख 77 हजार 664 वोटर दर्ज हैं और
वोटिंग 53.76 प्रतिशत रही यानि टिहरी लोकसभा में 8 लाख 48 हजार 186
मतदाताओं ने वोट दिया।
नैनीताल – उधम सिंह नगर लोकसभा क्षेत्र में 20 लाख 15 हजार 809 वोटर दर्ज हैं।
यहां वोटिंग प्रतिशत 62.47 रहा यानि 12 लाख 59 हजार 180 नागरिकों ने
अपने मत अधिकार का प्रयोग किया।
हरिद्वार लोकसभा में 20 लाख 35 हजार 726 मतदाताओं में से मात्र 12 लाख 93 हजार 362 ने
अपने वोट का प्रयोग किया और ये 63.53 प्रतिशत बैठता है।
चुनाव परिणाम के दिन ईवीएम के वोटों के अलावा पोस्टल वोट की अलग से गिनती करके
उत्तराखंड की पांच लोकसभा के परिणाम घोषित होने हैं।
— भूपत सिंह बिष्ट, स्वतंत्र पत्रकार।