
चुनाव आयोग की निष्पक्षता – अब कमेटी चुनेगी चुनाव आयुक्त !
आईएएस अधिकारी अरूण गोयल सेवा छोड़कर बने हैं – चुनाव आयुक्त।
भारत के सुप्रीम कोर्ट ने निष्पक्ष और मजबूत चुनाव आयुक्त नियुक्त करने के लिए कमेटी बनाने का
आदेश पारित किया है।
अब सरकार के साथ विपक्ष और सुप्रीम कोर्ट भी लोकतंत्र के प्रहरी चुनाव आयोग के गठन में सक्रिय रहेगा।
सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस के एम जोसेफ की पीठ ने ऐतिहासिक फैसले में चुनाव आयोग को
मजबूती प्रदान की है।
भविष्य में चुनाव आयुक्त और मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति में प्रधानमंत्री, नेता विपक्ष और
कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की कमेटी चयन प्रक्रिया को संपन्न करेगी।

पांच सदस्यीय संवैधानिक खंडपीठ में जस्टिस केएम जोसेफ, जस्टिस अजय रस्तोगी, जस्टिस अनिरूद्ध बोरा,
जस्टिस ऋषिकेश राय और जस्टिस रविकुमार शामिल रहे।
एक मत से कमेटी बनाकर चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति का निर्णय लिया गया है।
चुनाव आयुक्त अरूण गोयल ने भारत सरकार के सचिव पद से त्यागपत्र देकर
चुनाव आयुक्त पद ग्रहण किया है।
ऐसे में कई मामले सुप्रीम कोर्ट में आयुक्तों की नियुक्ति प्रक्रिया और निष्पक्ष भूमिका पर उठाये गए थे।
आज सुप्रीम कोर्ट ने सभी शंकाओं का समाधान इस फैसले से कर दिया है।
– भूपत सिंह बिष्ट