एक लाख छात्र-छात्राओं को टैबलेट उपलब्ध कराएगी – धामी सरकार !
एक लाख छात्र-छात्राओं को टैबलेट उपलब्ध कराएगी – धामी सरकार !
विधायक निधि की एक करोड़ कटौती वापस हुई।
आज मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा सदन में अनेक महत्वपूर्ण घोषणाएं की। उन्होंने प्रत्येक विधानसभा सदस्य को दी जाने वाली विधायक निधि में वित्तीय वर्ष 2020-21 हेतु की गई ₹1 करोड़ की कटौती को निर्गत किए जाने का निर्णय लिया है।
उन्होंने कहा कि कैण्ट बोर्ड में रहने वाले भूतपूर्व सैनिकों का भवन कर माफ करने हेतु यथोचित कार्यवाही की जाएगी।
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ₹100 करोड़ की लागत से गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज के लगभग 1 लाख छात्र-छात्राओं को टैबलेट उपलब्ध कराएगी। पलायन की रोकथाम व स्वरोजगार के अवसर पैदा करने के लिएभू-विधियों का अध्ययन कर आवश्यक सुझाव देने हेतु समिति का गठन किया गया है।
पुलिसकर्मियों, पटवारी/लेखपाल, राजस्व निरीक्षक, नायब तहसीलदार, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी व सहायक विकास अधिकारी को #COVID19 में उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों एवं सेवाओं हेतु ₹10,000 की एकमुश्त प्रोत्साहन राशि दी जायेगी।