पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ के सलाहकार आरबीएस रावत गिरफ्तार
उत्तराखंड भर्ती परीक्षाओं में हुई धाधलियों की जांच में पहली बार पूर्व पीसीसीएफ रहे भारतीय वन सेवा अधिकारी को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है।

पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ के सलाहकार आरबीएस रावत गिरफ्तार !
उत्तराखंड भर्ती परीक्षाओं में हुई धाधलियों की जांच में पहली बार पूर्व पीसीसीएफ रहे भारतीय वन सेवा अधिकारी को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है।
वर्ष 2016 की वीपीडीओ परीक्षा धांधली की जांच में एसटीएफ ने यूकेएसएसएससी के पूर्व चेयरमैन आरबीएस रावत को गिरफ्तार कर लिया है।
आरबीएसरावत पूर्व पीसीसीएफ रह चुके हैं।
रिटायरमैंट के बाद राजनीति में हाथ आजमाने के लिए कांग्रेस सरकार में राज्य अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष बनाये गए।
कमीशन का घपला सार्वजनिक होने पर इस्तीफा देकर निकल गए।
बीजेपी सरकार आने पर फिर संघ से निकटता के चलते मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के ओएसडी बनने में भी कामयाब हो गए।
मुख्यमंत्री सचिवालय में साथ ही एक अन्य भारतीय वन सेवा अधिकारी को भी अल्प समय सरकार में नियुक्ति मिली।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के भ्रष्टाचारियों पर कड़े प्रहार सिद्धांत का पालन उत्तराखंड में उजागर हुआ है।
उत्तराखण्ड स्पेशल टास्क फोर्स ने उत्तराखंड राज्य अधीनस्थ सेवा परीक्षा आयोग द्वारा 2016 में कराई गई वीपीडीओ भर्ती परीक्षा में धांधली की जाँच में आज आरबीएस रावत पूर्व चेयरमैन, सचिव मनोहर कन्याल, पूर्व परीक्षा नियंत्रक आरएस पोखरिया को गिरफ़्तार कर लिया है।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा – उत्तराखण्ड के युवाओं का हक मारने वाले दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा।
सरकार ये सुनिश्चित कर रही है कि भविष्य की सभी भर्ती परीक्षाएँ पारदर्शी हों।
आज की बड़ी कार्रवाई इस बात की मिसाल है कि भविष्य में कोई भी अधिकारी इन परीक्षाओं में गड़बड़ी करने की हिम्मत न कर सके।
हाकम सिंह नेशनल पार्क में अतिक्रमण कर रिसोर्ट बनाने में कैसे कामयाब हुआ और उस के हाकिमों पर से धीरे – धीरे पर्दा उठना शुरू हो गया है।
पदचिह्न टाइम्स।