नेपाल में फेसबुक बंद अब रील और मैसेंजर भी नहीं !
ग्रामीण क्षेत्रों में युवा , महिला और बुजर्ग अपने मोबाइल से परेशान।

नेपाल में फेसबुक बंद अब रील और मैसेंजर भी नहीं !
ग्रामीण क्षेत्रों में युवा , महिला और बुजर्ग अपने मोबाइल से परेशान।
नेपाल सरकार ने फेसबुक सहित 25 सोशल मीडिया एप पर अस्थायी रोक लगा दी है।
सुप्रीम कोर्ट और नेपाल टेलीकम्यूनिकेशन अथॉरिटी के निर्देश पर सभी प्रमुख सोशल मीडिया
बैन की जद में आ गए हैं।

सामान्य नागरिक, महिला ,बुजर्ग और बच्चे फेसबुक , रील और इंस्टाग्राम को न चला पाने से
हैरान हैं और अपना डाटा चैक कर रहें हैं मानों इस कारण ये एप नहीं चल रहें हैं।
सरकार के मंत्री का बयान आया है कि एक सप्ताह पूर्व इन एप को बंद करने की चेतावनी दे दी
गई थी कि अपना औपचारिक रजिस्ट्रेशन सरकार की एजेंसी के साथ करा लें , अन्यथा इनका
प्रसारण रोक दिया जायेगा।
बैन का पहला असर फेसबुक , इंस्टाग्राम , मैसेंजर , रील के प्रसारण में बाधा आ गई है। फेसबुक और
रील के आदि नागरिक मानसिक यंत्रणा झेल रहें हैं।
सरकार के खिलाफ प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई हैं – विदेश में पढ़ने गए या नौकरी कर रहे नेपाली
युवा भी इस से संवाद हीनता का शिकार हो गए हैं। प्रवासी लोगों का संचार भी अपने प्रिय जनों
से बाधित हुआ है।
बैन का कारण 80 फीसदी नागरिकों और बच्चों का दिन भर इन एप में व्यस्त रहना बताया जा
रहा है और इस कारण इंटरनेट सेवा में व्यस्तता बनी रहती है।
नेपाल सरकार ने पूर्व में टिकटोक पर बैन लगाया था और कालांतर में वापस हो गया है। अनेक
लोगों का मानना है कि पश्चिम लॉबी से जुड़े इन एप पर अधिक समय तक बैन संभव नहीं हो
पायेगा। खबर है कि फेसबुक अधिकारी नेपाल अथॉरिटी के संपर्क में हैं।
फिलहाल नेपाल में फेसबुक और इसके सहयोगी एप ठीक से काम नहीं कर रहें हैं। व्हाट्स एप
और यू टूयब का प्रसारण सामान्य लगता है।
पदचिह्न टाइम्स