कार्यकर्ता की आत्महत्या में आरोपी मंत्री केएस ईश्वरप्पा इस्तीफा देंगे !
संतोष पाटिल की आत्म हत्या मामले में पंचायत राज मंत्री के एस ईश्वरप्पा और उनके दो सहयोगियों पर मामला दर्ज।
कर्नाटक के मंत्री ने भ्रष्टाचार और आत्म हत्या के लिए विवश करने के आरोपों पर इस्तीफा देने का मन बना लिया है।

उडुपी नगर पुलिस ने कर्नाटक पंचायत राज मंत्री और उन के दो सहयोगियों के खिलाफ 40 प्रतिशत कमीशन मांगने और बिल पास ना करने पर कौनट्रेक्टर द्वारा आत्म हत्या करने का मामला दर्ज कर लिया था।
विगत 12 अप्रैल को बीजेपी के युवा विंग से जुड़े संतोष पाटिल ने मंत्री और सहयोगियों की लिखित शिकायत कर के उडुपी में आत्म हत्या कर ली थी।
मृतक संतोष पाटिल ने आरोप लगाये कि मंत्री के कहने पर उसने चार करोड़ की लागत से ग्रामीण क्षेत्र में सड़क बनायी। इस सड़क का बिल भुगतान 40 प्रतिशत कमीशन भुगतान के नाम पर रोक लिया गया।
मृतक के भाई प्रशांत ने मंत्री ईश्वरप्पा के विरूद्ध लिखित शिकायत दर्ज करायी है।
बीजेपी कार्यकर्ता मृतक संतोष पाटिल ने पूर्व मुख्यमंत्री बीएस यदुरप्पा से उस के परिवार को न्याय दिलाने की गुहार अपने पत्र में लिखी है।
बीजेपी सरकार के लिए यह प्रसंग बेहद अपयश दे रहा है। विपक्ष और कांग्रेस मुखर होकर न्यायिक जांच तथा राज्यपाल से मंत्री को बर्खास्त करने की मांग कर चुकी है।
शिमोघा में प्रेस वार्ता में मंत्री केएस ईश्वरप्पा ने खुद को निर्दोष और बीजेपी सरकार को एफआईआर के बाद फजीहत से बचाने के लिए इस्तीफे की घोषणा की है।
पदचिह्न टाइम्स।