उद्यमिताखबरसारशिक्षा/ कैरियर/ युवा

27- 29 अक्टूबर देहरादून में साइंस एंड टेक्नॉलोजी फेस्टिवल-2023 !

युवाओं में वैज्ञानिक दृष्टिकोण संवर्धन हेतु उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद की चौथी श्रंखला।

27- 29 अक्टूबर देहरादून में साइंस एंड टेक्नॉलोजी फेस्टिवल-2023 !
युवाओं में वैज्ञानिक दृष्टिकोण संवर्धन हेतु उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद की चौथी श्रंखला।

उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद में महानिदेशक प्रो. दुर्गेश पंत

एवं डीआईटी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. जी. रघुराम ने संयुक्त रूप से चौथे देहरादून

अंतरराष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी महोत्सव-2023 के पोस्टर जारी किया।

POSTER LAUNCH SCIENCE FESTIVAL 2023

तीन दिवसीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी का यह महोत्सव उत्तराखंड का सबसे बड़ा महोत्सव है।

इस वर्ष का आयोजन डीआईटी विश्वविद्यालय में किया जाएगा।
प्रो. दुर्गेश पंत ने कहा कि देहरादून अंतरराष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी महोत्सव की

शुरूआत 2020 में यूकोस्ट के संरक्षण और मार्गदर्शन में हुई थी।
03 दिन के महोत्सव में 25 से भी अधिक इवेंट्स आयोजित हैं।

जिनमें ग्रीन एनर्जी कॉन्क्लेव, एग्रीकल्चर एंड टेक्नॉलोजी कान्क्लेव,

रूरल एंटरप्रेन्योरशिप एंड स्टार्टअप कान्क्लेव, बॉयोकोन, फॉर्माकोन,

हिमालयन एजुकेशन लीडर्स कान्क्लेव व टीचर्स ऑफ द ईयर, कांफ्रेंस ऑन साइंस,

टेक्नॉलोजी एंड एग्रीकल्चर आदि प्रमुख हैं।

छात्रों के लिए साइंस क्विज, मैथ क्विज, साइंस पोस्टर कॉम्पीटिशन,

एयरोमॉडलिंग वर्कशॉप, इलैक्ट्रानिक सर्किट वर्कशॉप, मैजिक ऑफ मैथ,

वर्कशॉप ऑन रोबोटिक्स, साइबर सिक्योरिटी, साइंस फैशन शो जैसे इवेंट्स शामिल है।

पुस्तक प्रदर्शनी में साइंस, इंजीनियरिंग, टेक्नॉलोजी, कृषि, मेडिकल आदि विषयों के

प्रकाशक भाग लेंगे।
प्रदर्शनी में एक फूड फेस्टिवल का भी आयोजन किया जाएगा।

डीआईटी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. जी. रघुराम ने कहा – डीआईटी विश्वविद्यालय की

पूरी टीम इस आयोजन को सफल बनाने तथा देहरादून जिले के सभी स्कूलों के छात्रों को

साइंस एंड टेक्नॉलोजी के विविध आयामों से रूबरू कराने का प्रयास करेगी।

देहरादून यूकोस्ट के संयुक्त निदेशक डा. डी.पी उनियाल ने कहा कि इस महोत्सव का

उद्देश्य युवाओं में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी को लोकप्रिय बनाना है।

इस वर्ष 150 से अधिक शिक्षण संस्थानों को इस फेस्टिवल के साथ सीधा जोड़ा

जाएगा। लगभग 50 हजार से अधिक छात्र एवं विज्ञान प्रेमी इस महोत्सव में भाग लेंगे।
पदचिह्न टाइम्स।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!