क्रिकेटर मृणांक सिंह फाइव स्टार ताज पैलेस होटल से अब जेल यात्रा !
अंडर 19 खिलाड़ी ने ताज पैलेस होटल को लगाया था लाखों का चूना ।
क्रिकेटर मृणांक सिंह फाइव स्टार ताज पैलेस होटल से अब जेल यात्रा !
अंडर 19 खिलाड़ी ने ताज पैलेस होटल को लगाया था लाखों का चूना ।
आईपीएल खिलाड़ी बनकर ताज होटल में मौज मस्ती ने पूर्व क्रिकेटर को
सलाखों के पीछे पहुंचा दिया।
लुक आउट नोटिस जारी होने के बाद विदेश भाग रहे इस अपराधी को
दिल्ली एयरपोर्ट पर पकड़ा गया है।
दिल्ली पुलिस सूत्रों के अनुसार विगत अगस्त माह चाणक्यपुरी थाने में ताज पैलेस होटल
ने मृणांक सिंह पर ठगी का मामला दर्ज कराया है।
कथित अपराधी होटल में फर्जी मुंबई इंडियंस का खिलाड़ी बनकर 22 जुलाई से 29 जुलाई
तक होटल में ठहरा और लगभग छह लाख का बिल बैठाकर गायब हो गया।
मृणांक ने होटल में अपने फर्जी मैनेजर का नाम दर्ज कराया था कि आई पीएल प्रमोशन के
तहद सपोंसर कंपनी उस के बिल का भुगतान करेगी।
संभावना जतायी जा रही है कि नटवर लाल क्रिकेटर अनेक फाइव स्टार होटलों और
रिसोर्टस में ठगी कर चुका है।
दो साल पहले इंडियन क्रिकेटर ऋषभ के साथ भी लगभग दो करोड़ की ठगी
करने की चर्चा है।
मृणांक दिल्ली यूनिवर्सिटी हिंदू कालेज का ग्रेजुएट है और राजस्थान यूनिवर्सिटी से
एमबीए बताता है।
हरियाणा फरीदाबाद का निवासी ठग क्रिकेटर अंडर 19 टीम में हरियाणा की
तरफ से खेला है।
दिल्ली पुलिस पर रौब झाड़ने के लिए 25 वर्षीय अपराधी ने खुद को कर्नाटक पुलिस के
उच्च अधिकारी का बेटा बता दिया।
दिल्ली पुलिस अधिकारी ने बताया है – भारत में आर्थिक अपराध करने के बाद
हांगकांग भागने की फिराक में था और दिल्ली एयरपोर्ट पर चौकस इमीग्रेशन
अधिकारियों ने ठग क्रिकेटर को पकड़कर दिल्ली पुलिस के हवाले किया।
अब क्रिकेटर मृणांक सिंह के अपराधों का चिठ्ठा दिल्ली पुलिस तैयार कर रही है।
पदचिह्न टाइम्स।