रक्षा बंधन पर्व पर धामी सरकार की सौगात !
पुष्कर सिंह धामी - मनोयोग से विभिन्न मुद्दों पर जवाब दिया जाएगा।
रक्षाबंधन के दिन उत्तराखण्ड परिवहन निगम की बसों में निःशुल्क यात्रा कर सकेंगी माताएं और बहनें !
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा में आयोजित रक्षाबंधन मिलन समारोह में प्रतिभाग करते हुए कहा कि रक्षाबंधन के दिन माताओं-बहनों के लिए उत्तराखण्ड परिवहन निगम की बसों में यात्रा निःशुल्क रहेगी। माताओं और बहनों के आशीर्वाद से सरकार जनहित के कार्यों को आगे बढ़ा रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मातृशक्ति के जीवन में सुधार लाने के लिए अनेक महत्वपूर्ण योजनाएं सफलतापूर्वक संचालित की जा रही हैं। सरकार का भाव जनसेवा के साथ समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक विकास योजनाओं का लाभ पहुंचाना है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी विधानसभा सत्र अच्छे ढंग से संचालित हो !
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा में मीडिया से अनौपचारिक वार्ता करते हुए कहा कि हम चाहते हैं कि 23 अगस्त से प्रारम्भ होने वाला विधानसभा सत्र अच्छे ढंग से संचालित हो और उसमें राज्य के विकास से जुड़े विषयों पर चर्चा हो, इसके लिए विपक्ष से भी सहयोग की अपेक्षा की गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि विधानसभा सत्र के दौरान संचालित होने वाली कार्यवाही में पूरे मनोयोग से विभिन्न मुद्दों पर जवाब दिया जाएगा।
DIPR, UTTARAKHAND