पत्रकार योग और स्पोर्टस के लिए समय निकालें और स्वस्थ रहें – रेखा आर्य !
उत्तराखंड चिकित्सा स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण विभाग का पत्रकारों के लिए निशुल्क शिविर।
योग और स्पोर्टस के लिए समय निकालें और स्वस्थ रहें – रेखा आर्य !
उत्तराखंड चिकित्सा स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण विभाग का पत्रकारों के लिए निशुल्क शिविर।
उत्तराखंड सरकार में महिला, बाल विकास, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्य ने आह्वान किया – पत्रकार अपनी दिनचर्या में योग और खेलकूद से भी जुड़ें।
रेखा आर्य ने योग और स्पोर्टस का महत्व रेखांकित करते हुए बताया – स्वस्थ व्यक्तियों को जीवन में डाक्टर औरवकील की कम ही आवश्यकता पड़ती है।
हमारी सरकार हेल्थ शिविर के बाद पत्रकार हित में आगे और बेहतरीन काम करेगी।
उत्तरांचल प्रेस क्लब में उत्तराखंड चिकित्सा स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण विभाग के निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 237 पत्रकार व उनके परिजनों ने लाभ लिया।
शिविर में पत्रकारों की जांच के साथ ही कुछ निःशुल्क दवायें भी वितरित की गई।
शिविर की मुख्य अतिथि प्रदेश कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या, विशिष्ट अतिथि डा. विनिता शाह,
मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ संजय जैन, राजकीय दून मेडिकल कालेज के प्राचार्य डाॅ. आशुतोष सयाना रहे।
चिकित्सा व स्वास्थ्य मंत्री डा धन सिंह रावत और स्वास्थ्य सचिव डा आर राजेश अपनी पूर्व व्यस्तता के चलते
पत्रकारों के बीच नहीं पहुंच पाये।
मुख्य अतिथि रेखा आर्या ने कहा – स्वास्थ्य विभाग ने पत्रकारों के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए निःशुल्क
शिविर का आयोजन किया है।
कोरोना काल मे हमारे डॉक्टरों और पत्रकारों ने जान जोखिम में डालकर दिन रात अपने दायित्व को निभाया है।
शिविर में पत्रकारों व उनके परिजनों के 237 रजिस्ट्रेशन हुए।
शिविर के दौरान 109 लोगों ने ब्लड जांच कराई और 16 लोगों ने रक्तदान भी किया।
स्वास्थ्य शिविर के दौरान अनिल सती, सूचना शिक्षा संचार अधिकारी का विशेष सहयोग रहा।
शिविर में डिप्टी सीएमओ डॉ. निधि रावत, डॉ. राजेन्द्र खंडूरी, डाॅ. गौरव, डाॅ. श्रीयांशी, डाॅ. नितेश, डॉ. डीएल शाह,
डॉ. प्रेरणा गुप्ता, डॉ. दिव्या, डॉ. यूसुफ रिजवी मौजूद रहे।
शिविर में नेत्र, गायनेकोलाॅजी, सर्जरी, आर्थोपैडिक, फिजीशियन, हृदय रोग विशेषज्ञों ने परामर्श दिया।
फार्मासिस्ट मीनाश्री, इरफान, स्टाॅफ नर्स राखी शर्मा आदि स्टाॅफ मौजूद रहा।
प्रेस क्लब अध्यक्ष अजय राणा ने सभी अतिथियों का सम्मान किया और प्रतीक चिह्न भेंट किए।
आभार और सम्मान कार्यक्रम का संचालन महामंत्री विकास गुसांई ने किया।
प्रेस क्लब की ओर से शिविर के संयोजक मनीष चंद्र कोषाध्यक्ष का विशेष योगदान रहा है।
पदचिह्न टाइम्स ।