
राजपथ बन गया अब कर्तव्य पथ – आज़ादी के 75 साल बाद गुलाम अहसास से मुक्ति – प्रधानमंत्री मोदी !
इंडिया गेट पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का अनावरण, 13450 करोड़ की लागत से बन रहे सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट का लोकार्पण शुरू।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया गेट पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 28 फीट ऊंची मूर्ति का अनावरण किया।
आज़ादी अमृत महोत्सव की कड़ी में आयोजित इस अवसर पर मोदी ने कहा – देश से गुलामी के प्रतीक और अहसास को मिटाकर नए मजबूत भारत का सपना पूरा होगा।
अब राजपथ का नाम बदलकर कर्त्तव्य पथ हो गया है।
राजपथ के नए सौंदर्यकरण के बाद हाल ही में दिल्ली नगर पालिका ने इस का नामकरण कर्त्तव्य पथ किया है।
मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट में सेंट्रल विस्टा परियोजना में नई संसद बिल्डिंग, प्रधानमंत्री का आफिस व निवास, उपराष्ट्रपति निवास तथा मिनिस्ट्रयल भवन का निर्माण 13450 करोड़ की लागत से हो रहा है।
इंडिया गेट पर नेता जी सुभाष चंद्र बोस की 28 फीट ऊंची प्रतिमा भी सेंट्रल विस्टा का हिस्सा है।
नेता जी के स्वतंत्रता आंदोलन में योगदान को भी प्रधानमंत्री मोदी ने स्मरण किया।
पदचिह्न टाइम्स।