GBPEC यानि गोविंद वल्लभ पंत इंजीनियरिंग कालेज !
देश - विदेश में पौड़ी शहर और उत्तराखंड का डंका बजाता संस्थान ।
GBPEC यानि गोविंद वल्लभ पंत इंजीनियरिंग कालेज !
देश – विदेश में पौड़ी शहर और उत्तराखंड का डंका बजाता संस्थान ।
पौड़ी शहर को ” गोविंद वल्लभ पंत इंजीनियरिंग कालेज ” GBPEC नाम की वह सौगात मिली है जो देश – विदेश में पौड़ी का डंका बजा रहा है।
आज साइबर सिटीज बंगलौर, पूना, मद्रास, हैदराबाद, नोएडा, गुड़गांव, चंडीगढ़ से लेकर विदेश में अमेरिका और कनाडा में जीबीपंत इंजीनियरिंग कालेज के छात्र नाम कमा रहे हैं।
भारत सरकार और प्रदेश सरकार के बैंकों, बीमा कंपनी और संस्थानों में जीबीपैक की शानदार एंट्री हो चुकी है।
अपने स्वार्थ की राजनीति में भले ही कुछ लोग मुकदमेबाजी, नेतागिरी और आरोप – प्रत्यारोप से इस संस्थान का नाम गलत साबित करने में लगे हैं लेकिन हकीकत यही है कि यह कालेज अनगिनित घरों में रोजी और सुविधायें जुटाने में निरंतर अग्रसर है।
देवप्रयाग – पौड़ी मार्ग पर आधुनिक नव निर्माण, रिसोर्ट और ढाबे आज इस बात का प्रमाण हैं कि यह संस्थान आसपास के आर्थिक विकास में भी बेहतर योगदान दे रहा है।
उत्तराखँड के ऐसे संस्थानों को बुरी नज़र से बचाने के लिए नागरिकों को सजग रहना जरूरी है — अन्यथा छोटे स्वार्थ की राजनीति और भ्रष्टाचार इन्हें लील सकता है।
— पदचिह्न टाइम्स।