
आम चुनाव 2024 का आज तीसरा चरण 93 लोकसभा सीटों पर मतदान !
लोकसभा की 284 सीटों पर अब तक मतदान पूरा और बिहार, बंगाल, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश तथा उत्तर प्रदेश में चुनावी जंग जारी।
7 मई को लोकसभा की 93 सीटों पर वोट डाले जाने हैं और अब कुल 543 में 52 फीसदी
यानि 285 सीटों पर प्रत्याशी का भाग्य ईवीएम में कैद हो जायेगा।
इस प्रकार तमिलनाडु की 39, कर्नाटक 28, गुजरात 26, राजस्थान 25, केरल 20,
असम14, छतीसगढ़ 11, उत्तराखंड 5, अरूणाचल – मणिपुर- त्रिपुरा-मेघालय – गोवा प्रत्येक राज्य की सभी 2 सीटों, सिक्किम – मिजोरम – नागालैंड की एक – एक और
कुछ केंद्रशासित प्रदेश में चुनाव पूरा करा लिया जायेगा।

बीजेपी और इंडिया गठबंधन के बीच पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश,
महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और
बिहार में कई चरणों की चुनावी जंग जारी है।
तीसरे चरण के बाद उत्तर प्रदेश की 54, महाराष्ट्र की 24, पश्चिम बंगाल की 32,
बिहार की 26 और मध्य प्रदेश की 8 लोकसभा सीटों पर मतदान शेष रह जायेगा।
आंध्रप्रदेश, तेलांगना, उड़ीसा, हरियाणा, पंजाब व दिल्ली में अभी चुनावों का श्रीगणेश
होना बाकि है। हिमाचल और लद्दाख में वोट अंतिम सातवें चरण में डाले जायेंगे।
पदचिह्न टाइम्स।