मुख्यमंत्री धामी ने बजट सत्र में किया भराड़ीसैण इंटर कालेज नवनिर्मित कक्षों का लोकार्पण !
बच्चों के बीच लोकपर्व फूलदेई मनाया और प्रधानमंत्री मोदी के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का महत्व बताया।
मुख्यमंत्री धामी ने बजट सत्र में किया भराड़ीसैण इंटर कालेज नवनिर्मित कक्षों का लोकार्पण !
बच्चों के बीच उत्तराखंड लोकपर्व फूलदेई मनाया और प्रधानमंत्री मोदी के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का महत्व बताया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राजधानी गैरसैण में छात्र-छात्राओं को फूलदेई पर्व की शुभकामनाएं दी।
मुख्यमंत्री धामी ने इस मौके पर गैरसैंण स्थित राजकीय इंटर कॉलेज भराड़ीसैंण में
सुदृढ़ीकरण, आर्ट-क्राफ्ट कक्ष एवं पुस्तकालय कक्ष का लोकार्पण भी किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम
में छात्रों को महत्वपूर्ण टिप्स दिए हैं।
छात्र कार्यक्रम देखकर अच्छा मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं।
नई शिक्षा नीति के अनुरूप आज बहुत सारे काम हो रहे हैं और नई शिक्षा नीति को लागू करने
वाला उत्तराखण्ड देश का पहला राज्य है।
राजधानी गैरसैंण क्षेत्र को आगे बढ़ाने के लिए सरकार सदैव प्रतिबद्ध है।
इस अवसर पर शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत , विधायक अनिल नौटियाल आदि उपस्थित रहे।
पदचिह्न टाइम्स।