गुडवर्क हरिद्वार गंगनहर पुलिस ने बरामद की 10 मोटर साइकिल, पर्स व मोबाइल 4 अपराधी हिरासत में !
पुलिस अधीक्षक देहात प्रमेन्द्र डोभाल द्वारा प्रेसवार्ता में पर्स छीनने वाले गिरोह का किया खुलासा।
गुडवर्क हरिद्वार गंगनहर पुलिस ने बरामद की 10 मोटर साइकिल, पर्स व मोबाइल 4 अपराधी हिरासत में !
पुलिस अधीक्षक देहात प्रमेन्द्र डोभाल द्वारा प्रेसवार्ता में पर्स छीनने वाले गिरोह का किया खुलासा।
मोटर साइकिलों की बरामदगी पर स्थानीय जनता द्वारा गंगनहर पुलिस की सराहना की जा रही है और एसएसपी हरिद्वार ने पुलिस टीम को 2500₹ का ईनाम घोषित किया है।
दिनांक 26.09.2021 को सफरपुर गंगनहर निवासी महिला द्वारा अज्ञात बाइक सवारों द्वारा उसका पर्स व मोबाइल छीन कर ले जाने संबंधी मुकदमा दर्ज किया गया था।
एसएसपी हरिद्वार ने जनपद में हो रही पर्स व मोबाइल छीनने संबंधी घटनाओं के अनावरण हेतु आदेश जारी किए गए थे – पुलिस अधीक्षक देहात प्रमेंद्र डोभाल व क्षेत्रीय अधिकारी रूड़की विवेक कुमार के सफल पर्यवेक्षण, थानाध्यक्ष गंगनहर अमरजीत सिंह के कुशल व CIU इंचार्ज रुड़की जहांगीर अली के चौकस नेतृत्व में अलग अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया।
गठित पुलिस टीमों द्वारा दिन रात की कड़ी मेहनत, ठोस सुरागरसी, सैकड़ो सीसीटीवी कैमरों का विश्लेषण, इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस व मुखबिर की मदद से दिनांक 08.10.21 को चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है और 10 मोटर साइकिल, पर्स व मोबाइल भी पूछताछ में बरामद किए गए हैं।
पकड़े गए अपराधी राहुल उर्फ चुन्नू निवासी महेश्वेरी भगवानपुर , अनूप उर्फ लुप्पी निवासी भगवानपुर, ब्रिजेश निवासी कुरडी सहारनपुर उ0प्र0 तथा योगेश निवासी हिंडावली मुजफ्फरनर उ0प्र0 को छीने गए मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की गई है।
प्राप्त जानकारीनुसार अभियुक्तगणों ने पूछताछ पर बताया कि यह गिरोह हरिद्वार तथा उत्तर प्रदेश के आस-पास के जनपदों से मोटर साईकिल चोरी करते हैं। उन्हीं वाहनों मे सवार होकर पर्स व मोबाइल छीनने की घटनाओं को अन्जाम देते है।
अभियुक्तगणों के कब्जे से दिनांक 08.10.2021 को रेलवे स्टेशन के पास से चोरी हुयी प्लेटिना मोटर साईकिल व पनियाला बाई पास से चोरी हुयी स्पेण्डर बाइक भी बरामद हुयी है।
इसके अतिरिक्त अभियुक्तगणों की निशांदेही पर अन्य मोटर साईकिलें व छीना गया पर्स व कुछ हजार रुपये बरामद किए गए।
कोतवाली गंगनहर पुलिस व CIU रूडकी पुलिस की दिन रात की मेहनत से प्राप्त हुई इस सफलता को स्थानीय जनता द्वारा भी सराहा गया।
पदचिह्न टाइम्स।