सरकार चुनाव मोह छोड़कर छात्रों को यूक्रेन से बाहर निकालने की योजना बनाये – राहुल गांधी !
हजारों छात्र जान बचाने के लिए बंकरों में शरण लिए हुए हैं और दूतावास अधिकारियों से सहयोग ना मिलने की शिकायतें हैं।
सरकार चुनाव मोह छोड़कर छात्रों को यूक्रेन से बाहर निकालने की योजना बनाये – राहुल गांधी !
हजारों छात्र जान बचाने के लिए बंकरों में शरण लिए हुए हैं और दूतावास अधिकारियों से सहयोग ना मिलने की शिकायतें हैं।
रूस और यूक्रेन युद्ध के बीच फंसे भारतीय छात्रों को निकालने का प्लान सरकार तुरंत जारी करे।
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा है कि सरकार भारतीय नागरिकों को भगवान भरोसे नहीं छोड़ सकती है।
कांग्रेस नेताओं ने सोशल मीडिया पर यूक्रेन में फंसे छात्रों की मुसीबतों को भी शेयर किया है।
केरल के सांसद और यूएनओ में अधिकारी रह चुके शशि थरूर और रनदीप सुरजेवाला ने भारतीय छात्रों को निकालने के लिए ज्यादा प्रयास करने की गुहार लगाई है।
राहुल गांधी ने कहा कि यूक्रेन के हिंसक और खानेपीने की तंगी के वीडियो दिल दहला देने वाले हैं। छात्रों के परिजन सरकार से विवश होकर फरियाद कर रहे हैं।
राहुल गांधी ने एक मेडिकल छात्रा का वीडियो शेयर किया है – छात्रा आरोप लगा रही है कि दूतावास के अधिकारी उन के फोन उठा नहीं रहे हैं और संवादहीनता बन रही है।
विदेशी धरती में फंसे बच्चों की उपेक्षा करने से हमारी जगहंसाई हो रही है – ऐसे में सरकार को चुनाव का मोह छोड़कर अपनी जिम्मेदारी निभाने में लगना जरूरी है।
राहुल गांधी और शशि थरूर मानते हैं कि सरकार की दूरदृष्टि कमजोर है और इसीलिए भारतीय छात्र यूक्रेन में बंकरों में शरण लेने को विवश हुए हैं।
पदचिह्न टाइम्स।