फिलहाल पेट्रोल – डीजल – गैस के दाम राम भरोसे !
एक्साइज टैक्स से कोविड टीका, मुफ्त राशन और उज्जवला गैस योजनायें।
फिलहाल पेट्रोल – डीजल – गैस के दाम राम भरोसे !
एक्साइज टैक्स से कोविड टीका, मुफ्त राशन और उज्जवला गैस योजनायें।
पेट्रोल एवं नेचुरल गैस, हाउसिंग व अर्बन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने एक्साइज डयूटी को आवश्यक बताया है। पेट्रोलियम पदार्थों पर एक्साइज दर 32 रूपये प्रति लिटर को कम करना संभव नहीं है।
एक्साइज टैक्स का उपयोग कोविड टीका मुफ्त उपलब्ध कराने से लेकर, 90 करोड़ आबादी को एक साल से तीन टाइम मुफ्त भोजन और उज्जवला गैस स्कीम में मां – बहन – बेटी को 9 करोड़ गैस सिलैंडर मुफ्त दिये जाने में हो रहा है ताकि धुँए और बीमारी से उन्हें दूर रखा जा सके।
प्रदेश सरकारें पेट्रोलियम उत्पाद की बिक्री जीएसटी के दायरें में लाने को तैयार नहीं हैं और हर बार पेट्रोलियम उत्पाद के दाम बढ़ने पर उन्हें ज्यादा कर राजस्व मिल रहा है।
लोक कल्याण योजना मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बढ़ते पेट्रोल, डीजल व गैस के दामों को थामने में फिलहाल असमर्थता जाहिर की है और इस के लिए वर्ष 2010 में जारी बाजार भाव नीति को कारण बताया है।
पदचिह्न टाइम्स।