केदारनाथ में हेलीकोप्टर दुर्घटना ग्रस्त पायलट सहित 7 की मौत !
केदारनाथ से गुप्तकाशी लौट रहे यात्रियों में 3 गुजरात, 3 तमिलनाडु और पायलट महाराष्ट्र से हैं।
केदारनाथ में हेलीकोप्टर दुर्घटना ग्रस्त पायलट सहित 7 की मौत !
केदारनाथ से गुप्तकाशी लौट रहे यात्रियों में 3 गुजरात, 3 तमिलनाडु और पायलट महाराष्ट्र से हैं।
आज प्रात: केदारनाथ धाम से गुप्तकाशी लौट रहे हेलीकोप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
हादसे में सभी 6 यात्रियों और पायलट की दु:खद मौत हो गई है।
बताया जा रहा है – केदारनाथ धाम से उड़ान भरते हुए हेलीकोप्टर में आग लग गई और ये दो किमी दूर गरूड़चट्टी के पास जमीन पर जलता हुआ गिर गया।
एसडीआरएफ और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची लेकिन यात्रियों को बचाया नहीं जा सका।
उल्लेखनीय है – केदारनाथ धाम के लिए उड़ान भरने वाले अधिकांश हेलीकोप्टर बिना इंजन बंद किए निरंतर उड़ान भरते हैं।
यात्रियों को स्टार्ट हेलीकोप्टर में ही तुरत – फुरत चढ़ाया और उतारा जाता है।
इस कारण भी हेलीकोप्टर की खराबी पर नज़र रखना असंभव होता है।
गुजरात के मृतक यात्रियों के नाम पूर्वी रामानुज, क्रुति बराड़, उर्वि बराड़, तमिलनाडु के यात्री सुजाता, कला और प्रेम कुमार बताये जा रहे हैं।
मुंबई, महाराष्ट्र के पायलट अनिल सिंह की इस हादसे में जान गई है।
अपर सचिव तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी उड्डयन सी.रविशंकर ने हेलीकॉप्टर हादसे की जानकारी देते हुए बताया – केदारनाथ से गुप्तकाशी जा रहे आर्यन एविएशन हेलीकॉप्टर कंपनी के हेलीकॉप्टर क्रैश हादसे में पायलट सहित 7 लोगों की मृत्यु हुई है।
दुर्घटना आज प्रातः लगभग 11:40 बजे हुई। उन्होंने बताया कि हेलीकॉप्टर में कैप्टन अनिल (मुंबई निवासी) सहित गुजरात के तीन और तमिलनाडु के तीन यात्री सवार थे।
दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए जिलाधिकारी स्तर पर जांच बिठाई गई है।
उन्होंने बताया कि एसडीआरएफ तथा पुलिस की टीम द्वारा घटनास्थल पर रेस्कयू व रिकवरी ऑपरेशन संचालित किया जा रहा है। इस अवसर पर सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी भी उपस्थित रहे।
पदचिह्न टाइम्स।