आधी दुनिया/ महिला विमर्शपर्यटन/ तीर्थाटन
हिमाचल दर्शन : चम्बा भरमौर चौरासी मंदिर
मणि महेश यात्रा सर्व प्रथम माता भ्रमरी देवी मंदिर में हाजिरी।
हिमाचल दर्शन : चम्बा भरमौर चौरासी मंदिर
मणि महेश यात्रा सर्व प्रथम माता भ्रमरी देवी मंदिर में हाजिरी।
अलकनंदा हांडा
चम्बा की नैसर्गिक सुंदरता में भरमौर की चर्चा पहले होती है।
भरमौर के चौरासी मंदिर परिसर में 84 बड़े और छोटे मंदिर हैं। कहा जाता है कि यह मंदिर एक दिन में निर्मित हुए हैं।
चौरासी मंदिर भरमौर के केंद्र में एक विशाल मैदान है। जहां ज्यादातर शिवलिंग के रूप में मंदिरों की आकाशगंगा मौजूद है।
माता भ्रमरी को भगवान शिव ने आशीर्वाद दिया है कि मेरे दर्शन को मणिमहेश यात्रा में जाने वाले सभी यात्री पहले आप की पूजा – अर्चना करेंगे। भ्रमरी देवी का मंदिर भरमौर गांव के शिखर पर है।
भरमौर में सेब के बाग, नाशपाती, आड़ू , आलू, मक्का की खेती, भेड़ पालने वाली जनजाति गद्दी को समृद्ध बनाये हुए है।
अलकनंदा हांडा