खबरसारविविध

क्रिकेट वर्ल्ड कप : रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच  फाइनल मुकाबला !

अब तक 10 मैच में अजेय भारत के खिलाड़ी रोहित शर्मा की कप्तानी में इतिहास रचने के करीब। 

क्रिकेट वर्ल्ड कप -23  रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच  फाइनल मुकाबला !

अब तक 10 मैच में अजेय भारत के खिलाड़ी रोहित शर्मा की कप्तानी में इतिहास रचने के करीब। 

 

क्रिकेट वर्ल्ड कप – 23 की मेज़बानी निभा रहा भारत शानदार आयोजन को जीतने के

करीब पहुंच गया है। 

रविवार, 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 

फाइनल मुकाबला खेला जायेगा। 

कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में टीम इंडिया पूरे टूर्नामेंट में अजेय रही और अपना दबदबा

सभी विरोधी टीमों पर साबित कर चुकी है। 

 

सेमिफाइनल में कप्तान रोहित शर्मा ने ओपनिंग करते हुए 29 बॉल में 47 रन जड़ दिए। पहले दस 

ओवर्स में न्यूज़ीलैंड को बैकफुट पर लाने में शुभम गिल ने 66 बॉल में 80 नाबाद रन बनाये। 

विराट कोहली ने एक दिवसीय इंटरनेशनल मैच में 50 शतक बनाने का नया रिकॉर्ड बनाया और

सचिन तेंदुलकर से आगे निकल गए। 

SHUBHAM GILL

विराट कोहली ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 117 रन 113 बॉल में बनाये हैं। 

श्रेयश अय्यर ने 70 बॉल में 105  बनाकर अपने बुलंद हौंसले का अहसास कराया है। 

के एल राहुल और सूर्य कुमार यादव के बल्ले से और रनों की बरसात होनी बाकी है। 

इंडियन टीम की बॉलिंग क्षमता में मोहमद शमी ने पिछले 6 मैचों में 23 विकेट चटकायें हैं। 

क्रिकेट वर्ल्ड कप – 23 में मोहमद शमी अभी तक टॉप पर हैं।  दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के

एडम ज़ाम्पा ने 22 विकेट लिए हैं। 

भारत के जसप्रीत बुमराह पांचवें स्थान पर 18 विकेट लेकर फाइनल खेलेंगे। 

सेमि फाइनल में मोहमद शमी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 57 रन में 7 विकेट लेकर न्यूज़ीलैंड

के फाइनल में जाने की  हसरत निकाल दी। 

अनुभवी ऑस्ट्रेलिया टीम   के आगे युवा इंडियन टीम अपने बुलंद हौंसले के साथ रविवार को 

हराने के लिए उतरेगी। 

  • भूपत सिंह बिष्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!