पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मुश्किलें बढ़ी !
लाहौर हाईकोर्ट ने गिरफ्तारी रोकने के लिए फिलहाल वृहस्पतिवार तक की मोहलत दी।
पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी को लेकर कोहराम मचा है।
क्रिकेटर से नेता बने इमरान खान की मुश्किलें पिछले साल से कम होने में नहीं आ रही हैं।
70 वर्षीय इमरान खान पर आरोप हैं – तोषखाने में जमा कीमती उपहारों की बिक्री से प्राप्त धन को सरकारी खजाने में
जमा कराने में भ्रष्टाचार किया है।
28 फरवरी को इस्लामाबाद सैशन कोर्ट ने तोषखाना भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तारी का
वारंट जारी किया था।
इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने इस मामले में अपना फैसला सुरक्षित रखा है।
उधर इमरान खान को जमन पार्क लाहौर में गिरफ्तार करने गयी पुलिस और तहरीके इंसाफ पार्टी के
बीच जमकर बवाल हो गया।
60 से अधिक इमरान समर्थक और 30 पुलिसवालों के घायल होने की खबरें हैं।
इस घटना के बाद पुलिस को सहयोग कर ने के लिए पाकिस्तान आर्मी रैंजर्स भी तैनात किए गये हैं।
लाहौर में धारा 144 लगा दी गई है।
इमरान खान का आरोप है कि पाकिस्तान पुलिस उनकी हत्या कर सकती है।
पाकिस्तान आर्मी को बदनियति से मामले में घसीटा गया है।
मैं जेल जाने के लिए तैयार हूं और मेरी पार्टी जल्दी चुनाव कराने के लिए आंदोलन करती रहेगी।
लाहौर हाईकोर्ट ने अगली सुनवायी पर उपद्रव न होने की ताकीद की है।
पाकिस्तान प्रधानमंत्री शहवाज शरीफ ने कहा – पाकिस्तान में चुनाव संसद कार्यकाल पांच साल
पूरे होने के बाद इस साल आखिर तक कराये जायेंगे।
पिछले साल अप्रैल माह में इमरान खान की सरकार अविश्वास प्रस्ताव हार कर गिर गई थी।
आर्थिक और राजनीति में पाकिस्तान के हालात बेकाबू बने हुए हैं।
पदचिह्न टाइम्स।