आधी दुनिया/ महिला विमर्शखबरसारशिक्षा/ कैरियर/ युवा

हलद्वानी छात्रसंघ अध्यक्ष चुनाव – बागी रश्मि लमगड़िया ने एबीवीपी को हरा दिया !

नैनीताल जनपद के दस कालेज चुनाव में छह पर निर्दलीय, तीन एबीवीपी और एक पर एनएसयू आई प्रत्याशी जीते।

हलद्वानी छात्रसंघ अध्यक्ष चुनाव – बागी रश्मि लमगड़िया ने एबीवीपी को हरा दिया !

नैनीताल जनपद के दस कालेज चुनाव में छह पर निर्दलीय, तीन एबीवीपी और एक पर एनएसयू आई प्रत्याशी जीते।

 

हलद्वानी के सबसे बड़े मोतीराम बाबूराम स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्रा रश्मि लमगड़िया ने इतिहास रच दिया।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़ी रश्मि लमगड़िया को ऐन चुनाव से पहले अध्यक्ष पद के लिए

प्रत्याशी नहीं बनाया गया।

रश्मि लमगड़िया ने आरोप लगाया कि संगठन मंत्री ने रात में टिकट का सौदा किया है। रश्मि पिछले पांच वर्षों से

छात्रों की बीच सक्रिय रही हैं।

कल की मतगणना में निर्दलीय प्रत्याशी रश्मि लमगड़िया को रिकार्ड 2647 वोट मिले।
एबीवीपी प्रत्याशी कौशल बिरखानी मात्र 1357 तक सिमट गए।

इस प्रकार एमबीपीजी कालेज हलद्वानी ने पहली बार 1290 मतों के अंतर से निर्दलीय छात्रा को

अपना अध्यक्ष चुन लिया।
उपाध्यक्ष पद पर गीता कुंवर निर्विरोध चुनी गई हैं।

निहित नेगी – सचिव, सौरभ कुमार – संयुक्त सचिव, करन सिंह बिष्ट – कोषाध्यक्ष निर्वाचित घोषित हुए हैं।

एबीवीपी संगठन की नैनीताल जनपद में भारी चूक साबित हुई है – जनपद के दस में से छह कालेज में

निर्दलीय प्रत्याशी अध्यक्ष पद पर जीते हैं।

आरएसएस से संबद्ध अखिल भारतीय विद्यार्थी छात्र संगठन बीजेपी के लिए नए नेताओं की पौध तैयार करता है।
इस कारण सत्तारूड़ बीजेपी का सहयोग और समर्थन एबीवीपी को पर्याप्त सफलता नहीं दिला पाया है।

प्रिय दर्शनी महिला डिग्री कालेज में शिवानी कार्की – अध्यक्ष, अंजली – सचिव, सुनैना कार्की – कोषाध्यक्ष

सभी पदों पर एबीवीपी और कविता परगांई सांस्कृतिक सचिव पद एनएसयूआई को मिला है।
पदचिह्न टाइम्स।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!