रिकार्ड : पहली बार देश में लगी – एक करोड़ वैक्सीन !
अब तक 62 करोड़ 9 लाख को लगा कोरोना टीका।
रिकार्ड : पहली बार देश में एक करोड़ वैक्सीन लगी !
अब तक 62 करोड़ 9 लाख को लगा कोरोना टीका।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की शानदार उपलब्धि “एक करोड़ टीके, एक दिन” के लिए कोविड वैक्सीन मुहिम से जुड़े सभी कर्मियों को हार्दिक बधाई दी है।
भारत में कोरोना की तीसरी लहर से पहले आज शुक्रवार को पूरे देश में एक साथ पहली बार एक करोड़ नागरिकों को कोविड वैक्सीन लगाई गई। स्वास्थ्य मंत्रालय, भारत सरकार ने पहली बार कोविड वैक्सीनेसन को लेकर लंबी छलांग लगायी है और आशा जगायी है कि कोरोना टीका बहुत जल्दी सभी देशवासियों को उपलब्ध रहेगा।
आज उत्तराखंड सरकार ने भी इस मुहिम में 107,527 नागरिकों का टीकाकरण कर के अपना योगदान किया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने केरल और महाराष्ट्र सरकार के अधिकारियों को कोविड नियंत्रण के लिए पांच सूत्रीय रणनीति अपनाने को कहा है।
केरल में दूसरी लहर थमने में नहीं आ रही है और सूत्रों के अनुसार टीकाकरण होने से मृत्युदर में कमी आयी है और 18 साल से कम आयु के बच्चों को कोरोना से बचाने के प्रयास किए जा रहे हैं।