भारत ने थामस कप जीता – लक्ष्य सेन की टीम बनी विश्व सिरमौर !
भारत ने पहली बार बैडमिंटन का प्रतिष्ठित कप 14 बार की चैंपियन इंडोनेसिया को पराजित किया।
भारत ने थामस कप जीता – लक्ष्य सेन की टीम बनी विश्व सिरमौर !
भारत ने पहली बार बैडमिंटन का प्रतिष्ठित कप 14 बार की चैंपियन इंडोनेसिया को पराजित किया।
बैडमिंटन वर्ल्ड फैडरेशन विश्व की 16 वरीयता टीम के मध्य थामस कप प्रतियोगिता आयोजित करता है। यह प्रतियोगिता बैडमिंटन की विश्व चैंपियनशिप भी मानी जाती है।
भारत ने पहली बार बैडमिंटन की प्रतिष्ठित थामस कप टूर्नामेंट को जीतकर स्वर्णिम इतिहास रच दिया है।
भारत की झौली में पहली बार बैडमिंटन का अंतर्राष्ट्रीय कप लाने में लक्ष्य सेन, के श्रीकांत, सात्विक और चिराग टीम का योगदान फलित हुआ है।
भारत ने इस प्रतियोगिता में इंडोनेशिया की टीम को 3-0 से पराजित किया।
टूर्नामेंट का पहला मैच उत्तराखंड के नामी बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने एंथोनी गिनतिंग को 8-21, 21 -17 व 21-16 से तीन सेट में हराकर जीत की नींव रखी।
दूसरा युगल मैच भारत की जोड़ी सात्विक व चिराग ने इंडोनेसिया की जोड़ी अहसान व सुकुमलजो को 18-21, 23-21 व 21-19 से हराया।
तीसरे निर्णायक मैच में भारत के किडंबी श्रीकांत ने जोनाथन क्रिस्टी को सीधे दो सेटों में 21-15 व 23 -21 से हराकर भारत को थामस कप टूर्नामेंट में विजयश्री दिलायी।
पदचिह्न टाइम्स।