इसरो के नए अध्यक्ष और अंतरिक्ष सचिव बने राकेट विशेषज्ञ डा एस सोमनाथ !
विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र के डायरेक्टर, पीएसएलवी और जीएसएलवी उन्नत करने में रहे सक्रिय।
इसरो के नए अध्यक्ष और अंतरिक्ष सचिव बने राकेट विशेषज्ञ डा एस सोमनाथ !
विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र के डायरेक्टर, पीएसएलवी और जीएसएलवी उन्नत करने में रहे सक्रिय।
भारत के प्रमुख राकेट विज्ञानी डा एस सोमनाथ को इंडियन स्पेश रिसर्च आर्गनाइजेशन का नया अध्यक्ष और स्पेश सेक्रेटरी बनाया गया है।
डाक्टर सोमनाथ पीएसएलवी – पोलर सैटेलाइट लांच व्हीकल और जीएसएलवी – जियोसिनक्रोनस सैटेलाइट लांच व्हीकल परियोजनाओं का अभिन्न हिस्सा रहे हैं।
डा एस सोमनाथ ने कहा है कि भारत के अंतरिक्ष संसाधन को 16 हजार करोड़ से बढ़ाकर 60 हजार करोड़ तक प्राइवेट क्षेत्र की भागीदारी से बढ़ाया जा सकता है।
अंतरिक्ष विज्ञानी सोमनाथ 1985 में बीटेक मैकेनिकल डिग्री केरल से पास कर के विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र से जुड़े हैं। और पीएसएलवी परियोजना का हिस्सा बने।
जनवरी 2018 में विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र के निदेशक बनने से पहले डाक्टर एस सोमनाथ ने गौरवशाली परियोजनाओं में महति भूमिका निभायी है।
बंगलौर के प्रतिष्ठित इंडियन इंस्टीटयूट आफ सांइस से एयरो स्पेश इंजीनियरिंग में मास्टर डिग्री पास की है। पीएसएलवी और जीएसएलवी मेक 3 के डिजायन को विकसित किया।
लिक्विड सिस्टम प्रोपलशन सेंटर और इंडियन क्रायोजनिक सैटेलाइट व्हीकल परियोजनाओं में भी डाक्टर सोमनाथ निदेशक रह चुके हैं।
पदचिह्न टाइम्स।