खबरसार

पत्रकार जय सिंह रावत को मिला एक लाख का पुरस्कार !

कर्मभूमि फांउडेशन उत्तराखंड का प्रथम पंडित भैरव दत्त धूलिया पत्रकार - पुरस्कार

पत्रकार जय सिंह रावत को मिला एक लाख का पुरस्कार !
कर्मभूमि फांउडेशन उत्तराखंड का प्रथम पंडित भैरव दत्त धूलिया पत्रकार – पुरस्कार

 

स्वतंत्रता सेनानी और प्रखर पत्रकार भैरव दत्त धूलिया के 123 वें जन्म दिवस पर आयोजित

कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार जय सिंह रावत सम्मानित हुए।

पुरस्कार में प्रशस्ति पत्र और एक लाख रूपये की धनराशि दी गई। बंबई सिनेमा से जुड़े चर्चित

कलाकार और डायरेक्टर तिग्मांशु धूलिया ने प्रशस्ति पत्र पढ़ा।

जय सिंह रावत ने चिंता जाहिर की है – भले ही दैनिक अखबार और पोर्टल की संख्या

बढ़ी है लेकिन मीडिया के दर्शक और पाठकों की संख्या में गिरावट आयी है।

मीडिया ज्वलंत मुद्दे जोशीमठ आपदा, थारू और बोक्सा लोगों की जमीन छिन जाने

जैसे विषय छोड़ रहा है।
जमीन किसी की और कब्जा किसी दूसरे का – ये छोटे प्रदेश में लोक प्रशासन का हाल है।
ऐसे में पत्रकारिता, नालेज वर्कर का वजूद खतरे में है।

पुरस्कार चयन समिति के सदस्य उमाकांत लखेड़ा ने कहा – देश की सबसे

समस्या मीडिया का पथ विचलन है।
प्रेस क्लब आफ इंडिया के अध्यक्ष लखेड़ा ने बताया कि सरकारें मीडिया को

खबरों से दूर रखना चाहती है ताकि बुनियादी बातों पर चर्चा न हो।
अभिव्यक्ति को देश सुरक्षा से जोड़कर प्राकृतिक न्याय और अधिकारों का हनन हो रहा है।
प्रेस मीडिया को कुचला जा रहा है – न्याय पालिका संज्ञान ले।

शेखर पाठक ने पंडित भैरव दत्त धूलिया के व्यक्तित्व और कृतित्व पर धारा प्रवाह भाषण दिया।
मुख्य अतिथि पर्यावरण विद चण्डी प्रसाद भट्ट ने गोमुख ग्लेशियर पिघलने और आपदाओं के लिए

मानवीय भूलों की उपेक्षा को जिम्मेदार ठहराया।
वरिष्ठ पत्रकार जय सिंह रावत ने उत्तराखंड के गंभीर पर्यावरण मुद्दों को बार – बार जग जाहिर

कर अपनी भूमिका निभायी है।
प्रस्तुति – भूपत सिंह बिष्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!