
सुप्रीम कोर्ट ने पीएम सुरक्षा चूक पर जांच कमेटी गठित की अध्यक्षा जस्टिस इन्दु मलहोत्रा !
पंजाब में पांच जनवरी को पीएम नरेंद्र मोदी का काफिला फ्लाई ओवर पर रोका गया था।
सुप्रीम कोर्ट ने पीएम सिक्योरिटी मामले की चूक पर त्वरित कार्रवायी करते हुए सुप्रीम कोर्ट की रिटायर जस्टिस इन्दु महलोत्रा की अध्यक्षता में जांच कमेटी गठित कर दी है।
पीएम सुरक्षा चूक को लेकर सियासत गरमायी हुई है और पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के दौरान इसे बीजेपी मुद्दा बनाने के लिए सक्रिय है।
सुप्रीम कोर्ट के दखल के बाद पंजाब और केंद्र सरकार के बीच दोषारोपण का खेल अब थमा है।
चीफ जस्टिस एन वी रमण ने कमेटी से शीघ्र अपनी गुप्त रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट के सम्मुख पेश करने को कहा है।
कमेटी के अन्य सदस्य डीजी एनआईए, डीजीपी चंडीगढ़, एडीजीपी सुरक्षा पंजाब तथा रजिस्ट्रार जनरल पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट को बनाया गया है।
सुप्रीम कोर्ट का मत है कि जांच कमेटी में न्यायिक कार्यों में पारंगत और अधिकारियों का समावेश जरूरी है।
अब चुनाव में पीएम सुरक्षा का मुद्दा प्रचारित नहीं किया जा सकेगा और केंद्र व राज्य सरकार द्वारा बनायी गई जांच कमेटियों पर विराम लग गया है।
पदचिह्न टाइम्स।