सुपर स्टार पुनीत राजकुमार का नेत्रदान : चार लोगों को मिली ज्योति !
राघवेंद्र मठ की परंपरा अनुसार माता - पिता के स्मारक के पास समाधि ।

सुपर स्टार पुनीत राजकुमार का नेत्रदान : चार लोगों को मिली ज्योति !
राघवेंद्र मठ की परंपरा अनुसार माता – पिता के स्मारक के पास समाधि ।
बंगलौर के सबसे प्रमुख नेत्र चिकित्सालय नारायण नेत्रालय ने बताया कि कन्नड़ सुपर स्टार स्वर्गीय पुनीत राजकुमार के नेत्रदान से चार लोगों को नेत्र ज्योति मिली है।
के भुजंग शेट्टी अध्यक्ष नारायण नेत्रालय संस्थान ने मीडिया को बताया कि आज चार लोगों में सुपर स्टार की आंखों के कोर्निया और मेम्बरन का सफल प्रत्यारोपण आपरेशन किया गया है।
29 अक्टूबर को हृदयाघात से स्वर्ग सिधारे सिने नायक पुनीत राजकुमार के पिता दादा फालके पुरस्कार विजेता कन्नड़ फिल्म सम्राट राजकुमार ने 1994 में अपने पूरे परिवार के लिए नेत्रदान की शपथ उठायी थी।
कर्नाटक संगीत, कर्नाटक फिल्म और समाज की अद्वितीय हस्ती डाक्टर राजकुमार के बेटे पुनीत राजकुमार की लोकप्रियता का आलम यह है कि बंगलौर के क्रांतिवीर स्टेडियम में कर्नाटक सरकार ने पार्थिव शरीर को जनता दर्शन का आयोजन किया और इस में अन्य राज्यों से लाखों की संख्यां में 46 वर्षीय हीरो पुनीत राजकुमार को भाव भीनी श्रद्धांजली देने प्रशंसक पहुंचे हैं।
फिल्मी और सामाजिक हस्ती राजकुमार की गहरी आस्था गुरू राघवेंद्र मठ में रही है और उसी अनुरूप पुनीत राजकुमार, (जिन्हें प्यार से पावर हीरो अप्पू पुकारा जाता है )के अंतिम संस्कार में राघवेंद्र मठ परंपरानुसार कांतिरव स्टूडियो में पिता के स्मारक के पास समाधि दी गई है।
अंतिम यात्रा में कर्नाटक सरकार के मुख्यमंत्री बासव राज बोमई, पूर्व मुख्यमंत्री बी एस यदुरपा, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शिवकुमार सहित तमाम विशिष्ट और सामान्य प्रशंसकों ने भाग लिया।
पदचिह्न टाइम्स।