काशी – तमिल संगम के यात्री पहुंचे श्री राम जन्म भूमि परिसर अयोध्या !
तमिल भाषी 199 युवा छात्र - छात्राओं ने प्रयागराज के बाद अयोध्या में राम लला के दर्शन किए।

काशी – तमिल संगम के यात्री पहुंचे श्री राम जन्म भूमि परिसर अयोध्या !
तमिल भाषी 199 युवा छात्र – छात्राओं ने प्रयागराज के बाद अयोध्या में राम लला के दर्शन किए।
तमिलनाडु से आए 199 युवा छात्र – छात्राओं ने अयोध्या में राम लला के दर्शन किए।
काशी – तमिल संगम कार्यक्रम में भाग लेने के बाद यात्रीगण प्रयागराज में भारतीय संस्कृति दर्शन
के बाद अयोध्या पहुंचे हैं।
तमिल भाषी यात्रियों के लिए तमिल भाषा में श्री राम भव्य मंदिर निर्माण की विशेष जानकारी सांझा की गई।
डा अनिल मिश्रा एवं गोपाल ट्रस्ट प्रतिनिधियों ने टाटा एवं एल एंड टी इंजीनियरों के साथ
इस दल ने अपनी जिज्ञासा को शांत किया।
दक्षिण भारतीयों को उत्तर भारत की सनातन संस्कृति का परिचय कराने के लिए
इस तमिल संगम का आयोजन हुआ है।
अभी कई दल इस यात्रा पर आने हैं। तमिल यात्रियों ने पूरी भक्ति भाव से विराजमान राम लला के दर्शन किए।
पूजा – अर्चना के बाद निर्माणाधीन मंदिर परिसर का अवलोकन किया।
विश्व की अनुपम कृति की संरचना देखने के लिए देश के हर कोने से राम भक्तों का जमावड़ा
श्री राम जन्मभूमि परिसर अयोध्या में लग रहा है।
पदचिह्न टाइम्स।