उत्तराखंड क्रिकेट को मिला विराट कोहली का अंतर राष्ट्रीय कोच राज कुमार शर्मा !
देहरादून के प्रमुख कसिगा स्कूल में मिलेगी 10 से 18 साल के बच्चों को सप्ताह में तीन दिन क्रिकेट कोचिंग।
उत्तराखंड क्रिकेट को मिला विराट कोहली का अंतर राष्ट्रीय कोच राज कुमार शर्मा !
देहरादून के प्रमुख कसिगा स्कूल में मिलेगी 10 से 18 साल के बच्चों को सप्ताह में तीन दिन क्रिकेट कोचिंग।
द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित अंतर राष्ट्रीय कोच राज कुमार शर्मा अब देहरादून में अपनी
सेवायें उपलब्ध करायेंगे।
उत्तराखंड क्रिकेट की होनहार प्रतिभाओं के लिए ये अवसर देहरादून के प्रमुख कसिगा स्कूल में एक फरवरी
से शुरू होने जा रही है।
राज कुमार शर्मा वेस्ट दिल्ली क्रिकेट एकेडेमी से जुड़े हैं और देश को क्रिकेट की नई पौध अंडर -18 ,
रणजी ट्रॉफी, स्टेट टीम और आई पी एल के लिए तैयार करते हैं।
भारतीय क्रिकेट का अंतर राष्ट्रीय सितारा विराट कोहली के राज कुमार शर्मा कोच रह चुके हैं।
अभी एक दर्ज़न से अधिक होनहार क्रिकेटर राज्य और देश के लिए बड़े टूर्नामेंट में खेल रहे हैं।
वेस्ट दिल्ली क्रिकेट एकेडेमी से जुड़े कोच राज कुमार शर्मा के निर्देशन में उत्तराखंड की प्रतिभाओं को
निखारेंगे।
राज कुमार शर्मा ने उत्तरांचल प्रेस क्लब देहरादून में आयोजित बातचीत में कहा – प्रतिभावान खिलाड़ियों को
जरूरत पड़ने पर निशुल्क कोचिंग की व्यवस्था की जायेगी।
प्रेस कांफ्रेंस में कसिगा स्कूल के चेयरमैन रमेश बत्ता ने बताया – क्रिकेट से उनका जुड़ाव दीवानगी की हद
का रहा है। पिछले चार दशकों से क्रिकेट और खेलकूद में अभिरुचि के चलते बच्चों को सबसे बेहतर मैदान
और सुविधाएँ दी जा रही हैं।
कसिगा स्कूल का क्रिकेट ग्राउंड तैयार कराने में अंतर राष्ट्रीय कोच राज कुमार शर्मा ने प्रमुख भूमिका
निभाई है। फलस्वरूप कसिगा क्रिकेट ग्राउंड को बीसीसीआई से स्वीकृति प्राप्त है और यहाँ राज्य और नेशनल
टूर्नामेंट का आयोजन निरंतर होता है।
देहरादून में ये मात्र तीसरा स्टैण्डर्ड क्रिकेट ग्राउंड टूर्नामेंट के लिए निर्मित है। कसिगा क्रिकेट अकादमी में
बच्चों को मानसिक और फिजिकल फिटनेस के लिए विशेष तैयार किया जाता है।
रमेश बत्ता चाहते हैं कि उत्तराखंड की प्रतिभा क्रिकेट में भी देश – विदेश में अपनी धमक साबित करें।
क्रिकेटर विराट कोहली के कोच राज कुमार शर्मा से उनकी गहरी मित्रता है और ये हमारा सौभाग्य है कि
लड़के और लड़कियों को 15 साल की उम्र से इंटरनेशनल स्तर की ट्रेनिंग कुशल कोच नो प्रोफिट – नो लॉस
पालिसी में उपलब्ध करायेंगे।
बच्चों को चयन एक फरवरी से कसिगा स्कूल पुरकुल , देहरादून में किया जाना है।
-भूपत सिंह बिष्ट , स्वतंत्र पत्रकार।