केदारनाथ धाम यात्रा फैलाई जा रही फेक न्यूज न करें यकीन – उत्तराखंड पुलिस !
VVIP visit केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं के आने की मनाही - झूठी खबर ।

केदारनाथ धाम यात्रा को लेकर फैलाई जा रही फेक न्यूज, न करें यकीन – उत्तराखंड पुलिस !
VVIP visit केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं के आने की मनाही – झूठी खबर ।
उत्तराखंड पुलिस ने श्री केदारनाथ धाम यात्रा के इच्छुक देशभर के श्रद्धालुओं को सूचित किया है कि यह एक झूठी खबर सोशल मीडिया पर चलाई जा रही है कि VVIP visit के कारण दिनांक 3, 4 और 5 नवम्बर को केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं के आने की मनाही है।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केदारनाथ भ्रमण पर आने की खबर है और इस कारण केदारनाथ में वीआईपी मूवमेंट बढ़ी है और वहां मंत्री, अफसर और बीजेपी नेताओं की उपस्थिति रहने वाली है। लेकिन सामान्य नागरिक भी केदारनाथ आ – जा सकते हैं तथा कोई मनाही नहीं है।
उत्तराखंड पुलिस ने स्पष्ट किया है कि कृपया जान लें कि यह एक आधारहीन और झूठी खबर है।
श्री केदारनाथ धाम के कपाट 06 नवम्बर को बन्द हो रहे हैं और तब तक यात्रा निर्विघ्न यथावत जारी रहेगी। श्रद्धालु केदारनाथ आकर बाबा केदारनाथ के दर्शन कर सकते हैं।
ऐसी भ्रामक और असत्य खबरों को सोशल मीडिया में प्रचारित/प्रसारित करने वालों के विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही की जा सकती है।
पदचिह्न टाइम्स।